Rajasthan Aaj Ka Mousam 1 August 2024 : राजस्थान में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। कल देर रात से ही राजधानी जयपुर में भारी बारिश देखने को मिल रही है। अल सुबह भी राजधानी में जगह-जगह पर बारिश के पानी से सड़कों पर झरने बहते नजर आये। वाहन सवार पानी से निकलने की कश्मकश करते दिखाई दिए। जयपुर समेत अलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, नीम का थाना, जयपुर, सीकर, झूंझुनूं समेत कई जगहों पर बारिश देखने को मिली। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों के अंदर पानी भरा हुआ नजर आया। ओवरऑल एक लंबे समय बाद प्रदेश में मूसलाधार बारिश दिखाई दी है।
मौसम विभाग ने आज 1 अगस्त 2024 को राजधानी जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां जिलों के लिए Orange Alert जारी कर दिया है। वहीं धौलपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, भीलवाड़ा, नागौर, सीकर, धौलपुर, नागौर, सीकर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, अजमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के लिए मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी कर दिया है।
मानसून ट्रफ लाइन प्रदेश के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव के चलते आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में बारिश तेज होने की प्रबल संभावना जताई गई है। आज गुरूवार 1 अगस्त को भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में चल रही धीमी-धीमी बारिश तेज हो सकती है। मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…