200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राजस्थान में एक विधानसभा सीट ऐसी भी है जहां 56 साल से कोई भी विधायक लगातार चुनाव नहीं जीत सका. आप सोच रहे होंगे कि राजस्थान में भला यह कौनसी विधानसभा सीट है तो आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023 में Congress और BJP के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. Rajasthan Election में एक सीट ऐसी भी है जो चर्चा का विषय बनी हुई है. यह सीट है डीडवाना विधानसभा. Deedwana Assembly में बीते 56 साल में कोई भी विधायक वापसी नहीं कर सका.
Deedwana Assembly क्षेत्र कुचामन जिले के अंतर्गत आता है. यहां अब तक 15 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इस दौरान इस सीट से मथुरादास माथुर, उम्मेद सिंह राठौड़, यूनुस खान, मोतीलाल चौधरी, चेनाराम, भंवराराम, रूपाराम डूडी, चेतन डूडी आदि विधायक बने. 1962 में मोतीलाल दोबारा विधायक बनने में सफल रहे थे. उनके बाद से अब तक 56 साल में कोई भी यह कारनामा दोहरा नहीं सका.
Rajasthan Assembly Election 2023 में Deedwana Assembly में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है. साल 2018 में कांग्रेस ने इस सीट से चेतन डूडी को उतारा था और वे जीतने में सफल रहे थे. एक बार फिर इस सीट से कांग्रेस ने चेतन को ही उम्मीदवार बनाया है. जबकि भाजपा ने जितेंद्र सिंह को उतारा है. वहीं भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे यूनुस खान भी मैदान में है.
चेतन डूडी, जितेंद्र सिंह जोधा और यूनुस खान के Deedwana Assembly सीट से चुनाव लड़ने से मुकाबला रोचक हो गया है. चेतन डूडी इस सीट से दोबारा जीतकर बीते 56 साल के इतिहास को बदलना चाहेंगे. जबकि यूनुस और जितेंद्र सिंह भी अपनी-अपनी जीत के दावे करते हुए नजर आ रहे हैं.
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…