जयपुर। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे रविवार को सुबह असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मिलने उदयपुर पहुंची। दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह ऐसा मौका है जब दोनों के बीच कई देर चर्चा हुई। ये चर्चा मेवाड़ कि राजनीति के लिए अहम मानी जा रही है। मेवाड़ के किसी भी बीजेपी नेता को वसुंधरा राजे के आने की सूचना नहीं दी मिल पाई थी। गुपचुप तरीक से राजे गाड़ी में बैठकर आईं और फिर गुलाब चंद कटारिया से 40 मिनट तक मुलाकात करके वापस रवाना हो गईं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार सवेरे अचानक असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मिलने मेवाड़ पहुंच गईं। ये मुलाकात इतनी गोपनीय थी कि किसी को भी राजे के आने की सूचना नहीं दी गई। उनके जाने के कई घंटे बाद तस्वीरों के माध्यम से मुलाकात की पुष्टि हो पाई।
यह भी पढ़े : मां राज राजेश्वरी के दर्शन करने से मिलता है ‘राजयोग’
राजे के बिना जानकारी दिए गुपचुप तरह से मेवाड़ आने, और फिर भाजपा के कद्दावर नेता से 40 मिनट तक मुलाकात करने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि राजस्थान में कोई बड़ा फेरबदल होने वाला है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ही नेता अपने शीर्ष नेतृत्व से खफा चल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री को जिस तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है, वह भी राजे को अच्छा नहीं लग रहा है. राजस्थान की 41 सीटों पर जिस तरह से उनको ओर उनके नेताओं को दरकिनार किया गया है, ऐसा लगता है कि अब मेवाड़ की राजनीति कोई नया मोड़ लेने वाली है। दो दिन पहले यानी 13 अक्टूबर को कटारिया का जन्मदिन था। इसी के चलते वे तीन दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए हुए हैं। जन्मदिन वाले दिन भी राजे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कटारिया को बधाई दी थी। उन्होंने लिखा, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, असम के माननीय राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया जी को जन्मदिवस की आत्मीय शुभकामनाएं, ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें, ऐसी मेरी कामना है।
गुलाब चंद कटारिया मेवाड़ की राजनीति का दिग्गज कहा जाता है। राज्यपाल बनने के चलते इस बार वे राजस्थान की सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा तूल पकड़ रही है। आम से लेकर खास तक, हर कोई यही चर्चा है कर रहा है कि पिछले 4 चुनावों में कटारिया का सियासी ठिकाना रही उदयपुर शहर विधानसभा सीट से इस बार बीजेपी किसे टिकट देने वाली है? दावेदारों की लिस्ट में रविन्द्र श्रीमाली, पारस सिंघवी, रजनी डांगी और प्रमोद साम समेत कई नाम हैं, लेकिन पार्टी का एक धड़ा सीपी जोशी को भी यहां से मैदान में उतारने की पैरवी कर रहा है। कटारिया ने हाल ही में मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा था कि, 'इस देश ने लोकतंत्र स्वीकार किया है। लोकतंत्र में राज जनता के हाथ में है। किसी पार्टी और नेता के हाथ में नहीं। इसलिए जनता को अपना बहुमत देने से पहले दिल और दिमाग सोच लेना चाहिए कि देश की जनता और भारत का हित किस विषय में है। इसलिए जनता से यही प्रार्थना है कि जब तक आप अपने बहुमत से अच्छा जनप्रतिनिधि नहीं चुनेंगे, तब तक लोकतंत्र अच्छा नहीं हो सकता।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…