राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश की नई सरकार का मंत्रिमंडल गठन भी अभी बाकी है। अगले कुछ दिनों में राजस्थान की 'भजनलाल सरकार' भी अपने मंत्रियों के साथ पूर्ण दिखाई देगी। लेकिन इस दौरान हाईकोर्ट और प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में अवकाश रहेगा। अवकाश की अवधि 23 से 31 दिसंबर तक रहेगी। 10 दिवसीय इस अवकाश अवधि के दौरान अदालतों में छोटे-बड़े मामलों के फैसले अटके रहेंगे।
अवकाश अवधि में किसी भी मामले में अदालतों में सुनवाई नहीं होगी। ऐसे में त्वरित न्याय की मंशा लगाकर बैठे लोगों को न्याय मिलने में समय लगेगा। बता दे 10 दिनों का यह शीतकालीन अवकाश रहेगा। 23 दिसंबर को चतुर्थ शनिवार व 24 दिसंबर को रविवार सहित 1 जनवरी को नए साल का अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़े: बुरे फंसे पूर्व कांग्रेस विधायक 'मेवाराम जैन', लगा रेप का संगीन आरोप
नए साल (2024 में) की दूसरी तारीख यानी 2 जनवरी से हाईकोर्ट (High Court) और प्रदेश की अधीनस्थ अदालतें खुल जाएंगी। इसके बाद ही अटके हुए मामलात में सुनवाई की जा सकेगी। तब तक अलग-अलग मामलों में फैसले का इंतजार कर रहे लोगों को इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़े: अशोक गहलोत ने बाजू में काली पट्टी बांधकर ली शपथ, जानिए वजह
अवकाश के बाद दो जनवरी से अधीनस्थ कोर्ट में न्यायिक कामकाज शुरू होगा। इस बीच राजस्थान के नागरिकों को पूर्ण मंत्रिमंडल के साथ नई सरकार तैयार दिखाई देगी। गौरतलब है कि 2023 विधानसभा चुनावों में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने स्पष्ट बहुमत देकर चुना है।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…