Bhajan Lal Sharma Government Decision: राजस्थान में अब भाजपा की 'भजनलाल सरकार' है। नए मुख्यमंत्री 'भजनलाल शर्मा' शपथ ग्रहण करने के बाद ही एक्शन अवतार में नजर आ रहे है। वह प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रहे है। वहीं, दूसरी तरफ उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) और प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa) ने भी विधायकी क्षेत्र में जानकर आम जनता से मिलना शुरू कर दिया है।
शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री 'भजनलाल शर्मा' ने पहली प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा 'महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार उन्मूलन सरकार की मुख्य प्राथमिकताएं है।' सीएम शर्मा ने पेपरलीक की घटनाओं की जांच के लिए SIT गठित करने की बात कही।
यह भी पढ़े: भाजपा ने कार्यकर्ताओं में जगाया सपना, 2024 में जीत का नया फॉर्मूला
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते कई सालों से प्रदेश में 'महिला सुरक्षा' एक बड़ा मुद्दा रहा है। उन्होंने कहा सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी। साथ ही असामाजिक और आपराधिक तत्वों की पहचान कर उन पर कठोर एक्शन लिए जाएंगे।
यह भी पढ़े: राजस्थान को मिले अब तक 7 उप-मुख्यमंत्री, 2 महिला नेत्री भी शामिल
सीएम 'भजनलाल शर्मा' ने प्रदेश में गैंगस्टर्स की बढ़ रही हिमाकत पर भी बात कही। उन्होंने कहा पिछले 5 सालों में प्रदेश में बड़ी संख्या में गैंग और गैंगस्टर पनपे हैं। इनके आंतक के साए में आम जन-जीवन चल रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है, जिसे पटरी पर लाने के लिए एडीजीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष कार्यदल (एंटी गैंगस्टर टास्क फॉर्स) के गठन बनाने का फैसला लिया गया है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…