Rajasthan Minister Sanjay Sharma Video Viral: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sarkar) अवैध खनन के खिलाफ एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। उनके साथ-साथ उनकी कैबिनेट के मंत्री भी सख्त हो गए हैं। प्रदेश सरकार में वन मंत्री संजय शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं। इस वीडियो में वह वन विभाग के अधिकारियों समेत ट्रैक्टर चालकों को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके एक्शन को लोग पसंद कर रहे हैं।
“तुम्हें शर्म आनी चाहिए। लूट कर खा जाओ इस राजस्थान को। सरकार अभियान चला रही है और वन विभाग ही अवैध खनन करवा रहा है।”
दरअसल, हुआ यूं कि वन मंत्री संजय शर्मा जयपुर से अलवर जा रहे थे। इस दौरान उन्हें रूपवास के पास तीन ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर भरे हुए मिले। उन्होंने पूछा कि पत्थरों को कहां ले जा रहे हो? जिस पर ट्रैक्टर चालक ने जवाब दिया कि घाटी में वन पार्क बनाया जा रहा हैं। वहां से वन विभाग के ऑफिस ले जा रहे हैं।
ट्रैक्टर चालकों ने कहा वन विभाग के ऑफिस में काम चल रहा है। चौकाने वाली बात यह रही कि अवैध खनन के पत्थरों के साथ वन विभाग के अधिकारी भी ट्रैक्टरों के साथ मौजूद थे। मंत्री संजय शर्मा ने उनसे पेपर मांगे तो उनके पास लीगल पेपर नहीं मिले। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया। मंत्री संजय शर्मा ने पूरे मामले को गलत बताते हुए कहा कि ‘इसकी जांच करवाई जायेगी।’
यह भी पढ़े: Bhajanlal sarkar ने जनता को दिए 4 बड़े तोहफे, घर बैठे मिलेगा पैसा
वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा “जो ठेकेदार काम कर रहा है, उसने पत्थर, बजरी, रोड़ी व अन्य मटेरियल के पैसे सरकार से लिए हैं। फिर भी वह चोरी का पत्थर क्यों काम में ले रहा है? लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। पुराने कामों में भी कई तरह की अनियमितता मिली है। सभी मामलों की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़े: Bhajanlal sarkar ने जनता को दिए 4 बड़े तोहफे, घर बैठे मिलेगा पैसा
अरावली विहार थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी खान विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है। थाना इंचार्ज पवन चौबे के मुताबिक मंत्री संजय शर्मा ने फोन पर ट्रैक्टर में पत्थर जाने की सूचना दी। इसके बाद तीनों ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…