Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की ‘भजनलाल सरकार’ ने पूर्व की ‘गहलोत सरकार’ को बड़ा झटका दिया हैं। दरअसल, गहलोत सरकार ने बजट सत्र 2023-24 में पशु मित्र योजना के तहत पशु मित्रों को लगाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के तहत पशु मित्रों की नियुक्ति तो कर दी गई, लेकिन उन्हें बीते तीन महीनों से मानदेय प्राप्त नहीं हो रहा हैं। यही नहीं, उनका मासिक वेतन भी अभी तक तय नहीं किया गया हैं। ऐसे में पशु मित्रों की चिंता बढ़ने लगी हैं।
भजनलाल सरकार की अनदेखी मानो या फिर व्यस्तता, लेकिन इसने अब पशु मित्रों को वेतन और मानदेय नहीं मिलने के चलते चिंता में डाल दिया हैं। इन सब के बीच अब पशु मित्र यूनियन (Animal Friends Union) ने सांचौर द्वारा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया हैं। जिसमें बताया गया है कि सांचौर जिले में पशु मित्रों की नियुक्ति बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत की गई थी। वहीं, 15 नवंबर 2023 को पशु मित्रों को राजकीय सेवा में नियुक्ति भी दे दी गई थी।
यह भी पढ़े: Rajasthan Budget 2024 के बाद जगमग करेगा सांगानेर रेलवे स्टेशन, देखें Viral Look
ज्ञापन में बताया गया है कि ‘जिन पशु मित्रों को वेतन नहीं मिल रहा हैं, उनमें डिग्री धारी पशु चिकित्सक तथा डिप्लोमा धारी पशु कंपाउंडर भी शामिल हैं।’ कलेक्टर को बताया गया है कि सरकार की ओर से पशु मित्रों का वेतन निर्धारण नहीं किया गया है और उन्हें किसी भी तरह का पारिश्रमिक नहीं मिला हैं।’
यह भी पढ़े: Rajasthan Budget 2024 से होगा सांगानेर रेलवे स्टेशन का उद्धार, भजनलाल सरकारका बड़ा दाव
उन्होंने बताया कि टीकाकरण का मात्र ₹8 दिया जाता है। इसमें फील्ड में आने-जाने के लिए वाहन का पेट्रोल खर्चा भी नहीं निकलता हैं। इसको लेकर पशु मित्र यूनियन सांचौर के पशु मित्रों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। अब देखना होगा कि ‘भजनलाल सरकार’ इस पूरे मामले पर कब तक संज्ञान लेती हैं।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…