Rajasthan by-election 2024: राजस्थान की झुंझुनूं विधानसभा सीट भी उपचुनावों में हॉट सीट बनी हुई है। रोचक इसलिए भी है क्योंकि यहां पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के साथ उनकी पत्नी निशा कंवर भी मैदान में हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दोनों पति—पत्नी आमने-सामने खड़े हैं। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव में खड़े हुए हों। फिर भी इस चुनावों में कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है कि गुढ़ा को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: BJP State President Madan Rathore: उपचुनावों से पहले प्रदेशाध्यक्ष चले मिशन जोड़ो पर
दरअसल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों में कई रोचक मुकाबले सामने आते रहे हैं। इनमें कहीं सीटों पर एक ही परिवार के सदस्य एक दूसरे के सामने चुनाव मैदान में नजर आए तो कहीं देवर—भाभी और पति—पत्नी आमने सामने नजर आए। इन दिनों राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर पति पत्नी पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा और निशा कंवर इसका एक अच्छा उदाहरण हैं। दोनों ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन खास बात ये है कि पत्नी निशा कंवर की चर्चाएं भी कुछ कम नहीं हैं। ऐसे में वो खुद ही पति के सामने मुकाबला लड़ती नजर आ रही हैं।
हर बार गुढ़ा परिवार आमने सामने चुनाव लड़ रहा है। नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भी राजेंद्र सिंह गुढा ने शिवसेना के टिकट पर झुंझुनूं जिले की उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। 57823 वोट से वे तीसरे स्थान पर रहे। वहीं उनकी पत्नी निशा कंवर महज 197 वोट ही निकाल पाई। अब भी वे झुंझुनूं उपचुनाव में आमने सामने हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…