स्थानीय

Rajasthan By Election 2024 Live : राजस्थान उपचुनाव में 7 सीटों पर वोटिंग शुरू, 69 प्रत्याशी हैं मैदान में

Rajasthan By Election 2024 Live : राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव के लिए आज 13 नवबंर को वोटिंग हो रही है। इन सभी सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। इन सात सीटों पर 69 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी और बीएपी समेत कई दल और निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें में कुछ सीटों पर मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच हो रहा है। जबकि, कुछ सीटों पर मामला त्रिकोणीय हो रहा है। इन सभी सात सीटों पर उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आ रहे हैं। राजस्थान में उपचुनावों की पल पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ…

देवली उनियारा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम को थाप्पड़ मारा।

देवली-उनियारा में 11 बजे तक 22.69 प्रतिशत, रामगढ़ में 11 बजे तक 28.97 प्रतिशत, दौसा में 11 बजे तक 20.43 प्रतिशत, सलूंबर में 11 बजे तक 25.26 प्रतिशत, झुंझुनूं में 11 बजे तक 23.12 प्रतिशत, खींवसर में 11 बजे तक 26.67 प्रतिशत , चौरासी में 11 बजे तक 26.45 फीसदी मतदान हुआ।

राजस्थान उपचुनाव को लेकर सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘राजस्थान में उपचुनाव हो रहे हैं और हमारी पार्टी सभी सात सीटों पर अच्छे बहुमत से जीत हासिल करेगी। वायनाड में भी मतदान हो रहा है। मैं मतदाताओं से आग्रह करना चाहूंगी कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर समरावता, रमजानगंज, बीसलपुर गांव के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। जिसके बाद तहसीलदार सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन, ग्रामीण जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है।

खींवसर विधानसभा क्षेत्र के बू-नारावता गांव में अलसुबह मतदान शुरू होने के साथ ही दुल्हन के वेश में पहुंची पूजा प्रजापत व सरस्वती प्रजापत ने लोकतंत्र में महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण पेश किया। दोनों दुल्हन ने पहले वोट किया फिर घरवालों से विदाई ली।

 

चौरासी के बूथ नंबर 105 पर ईवीएम में तकनीकी खामी से नहीं शुरू हुई वोटिंग

अब खबर है कि चौरासी विधानसभा उपचुनाव में बूथ नंबर 105 भंडारा भादर में ईवीएम में तकनीकी खामी हुई। इसके चलते बूथ पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई। कार्मिक EVM को सही करने में जुटे हुए हैं। दूसरी तरफ मतदाता ईवीएम के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।

राजस्थान उपचुनाव में सात सीटों पर वोटिंग शुरू

राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज 13 नवबंर को मतदान हो रहा है। सातों सीटों पर सुबह 7 बजे के मतदान शुरू हो गया है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इन सात सीटों पर 69 उम्मीदवार मैदान में हैं।

राजस्थान उपचुनाव में सात सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान, कई सीटें त्रिकोणीय मुकाबले में फंसीं

राजस्थान में विधानसभा की सात सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आज 13 नवबंर बुधवार को हो रहा है। इन उपचुनाव के परिणाम से राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की स्थिरता पर भले ही कोई असर नहीं हो, फिर भी परिणामों पर सबकी निगाह रहेगी क्योंकि कई सीट इस बार त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हैं। राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

राजस्थान उपचुनाव लेगा सीएम भजनलाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की ‘परीक्षा’!

राजस्थान विधानसभा में संख्या बल को देखते हुए इन उपचुनाव के परिणामों से मौजूदा भाजपा सरकार की स्थिरता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, इन उपचुनाव को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के लिए बड़ी परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है। वह भी ऐसे समय में जबकि लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा। लोकसभा चुनाव में भाजपा को राज्य की 25 में से 11 सीट पर हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त, पीएम मोदी 140 करोड देशवासियों को मानते है परिवार : Madan Rathore

कांग्रेस से सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती

राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी, कांग्रेस के साथ-साथ हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) और राजकुमार रोत की भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को भी अपने-अपने राजनीतिक गढ़ों को बचाने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में विधानसभा की जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें चार पर पहले कांग्रेस का कब्जा था, जबकि एक-एक सीट भाजपा, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के पास थी।

मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, तैनात रहेंगे 9 हजार से ज्यादा जवान

राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के लिए नौ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी नवीन महाजन ने कहा, ‘सात विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।’ कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन दौसा सीट से उपचुनाव में कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। रामगढ़ और सलूंबर विधानसभा सीट तत्कालीन विधायकों (रामगढ़ में कांग्रेस के जुबेर खान और भाजपा के अमृत लाल) के निधन के बाद खाली हुई हैं। दोनों ही पार्टियों ने मतदाताओं की सहानुभूति की उम्मीद में उनके परिजनों को टिकट दिया है।

सीत सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे 69 प्रत्याशी

राजस्थान उपचुनाव में सात विधानसभा क्षेत्रों में 10 महिला और 59 पुरुष समेत कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 1915 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बता दें, वर्तमान में 200 सीटों वाली राज्य विधानसभा में भाजपा के 114 विधायक, कांग्रेस के 65, बीएपी के तीन, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के दो, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का एक और आठ निर्दलीय विधायक हैं।

लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

2 सप्ताह ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

2 सप्ताह ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

3 सप्ताह ago

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

3 सप्ताह ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

3 सप्ताह ago

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान! धरातल पर लागू होगा जनजाति समाज का पेसा एक्ट

PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…

3 सप्ताह ago