Categories: स्थानीय

मुख्यमंत्री गहलोत शनिवार को करेंगे ‘विधायक आवास योजना‘ का लोकार्पण, ये नेतागण रहेंगे मौजूद

  • मॉर्डन डिजाइन और सभी सुविधाओं से युक्त भव्य फ्लैट्स
  • सुरक्षा का रखा गया खास खयाल
  • जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध
  • फिटनेस के योग-मेडिटेशन सेंटर और स्वीमिंग पूल भी
  • स्मार्ट पार्किंग की भी सुविधा, 900 से ज्यादा व्हीकल हो सकेंगे एक साथ पार्क
  • हर सुविधा कैंपस में, नहीं जाना पड़ेगा बाहर
  • कमाल की है ग्रीनरी और लैंडस्केपिंग
  • बच्चों के खेलते हुए स्क्ल्पचर आकर्षण का केन्द्र

 

जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा विधायक नगर (पश्चिम) में निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विधायक आवास परियोजना का लोकार्पण शनिवार को सायं 6.30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ विशिष्ठ अतिथि होंगे।

मॉर्डन डिजाइन और सभी सुविधाओं से युक्त भव्य फ्लैट्स
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने शुक्रवार को सचिव अल्पा चौधरी, मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल, संदीप गर्ग, आवासीय अभियंता संजय शर्मा सहित संबंधित अधिकारियों और संवेदकों के साथ परियोजना से जुड़ी अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। आयुक्त ने बताया कि मॉर्डन डिजाइन और सभी सुविधाओं से युक्त भव्य फ्लैट्स विधायकों को सौंपने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

 

यह भी पढ़ें : फ्री मोबाइल फोन योजना की सूची में Nokia C12 भी जुड़ा, जानिए किसमें क्या-क्या मिल रहा

सुरक्षा का रखा गया खास खयाल
आयुक्त ने बताया कि 24 हजार 160 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने छह बहुमंजिले टॉवर (जी$8) में 3 हजार 200 स्क्वायर फीट वाले कुल 160 फ्लैट्स में विधायकगणों की सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। पूरे परिसर के कॉमन एरिया (पार्किंग, ड्राइव वे, बेसमेंट, लिफ्ट) में 80 से ज्यादा अत्याधुनिक और हाई रेंज के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ऑटोमैटिक बूम बैरियर, बैग स्कैनर और मुख्य द्वार पर अंडर व्हीकल स्कैनर लगाया गया, जिसकी स्पाय आई किसी गडबड़ी पर तुरंत सिस्टम को अलर्ट करेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मामले में सबसे खास ‘इंट्रूडर अलर्ट सिस्टम‘ है, जिससे कोई भी अवांछित व्यक्ति भवन में यदि बिना अनुमति के प्रवेश करेगा तो अलार्म बज जाएगा। इसके अलावा 24 घण्टे सिक्योरिटी गार्ड्स का भी इंतजाम किया गया है।

जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध
अरोड़ा ने बताया कि सभी फ्लैट्स पूर्ण रूप से सुसज्जित और फुली फर्निश्ड हैं। विधायकों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं का ख्याल इनमें रखा गया है। हर कमरे का इंटीरियर, कलर स्कीम्स, पर्दे, पेंटिंग्स, कारपेट, एंटिक और ओरनामेंटल ऑब्जेक्ट्स बहुत ही खूबसूरत हैं। हर फ्लैट में लगाए गुणवत्तायुक्त और आकर्षक फर्नीचर, डबल बेड, सोफा, कुर्सियां, डाइनिंग टेबल, एलईडी, फ्रीज, एसी, पंखे, आरओ, मॉडयूलर किचन, साज-सज्जा जैसी लक्जरी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है।

 

यह भी पढ़ें : जोधपुर में अब ड्रोन उड़ाने वालों को खैर नहीं, पुलिस ने जारी किया ये आदेश

फिटनेस के योग-मेडिटेशन सेंटर और स्वीमिंग पूल भी
आयुक्त ने बताया कि विधायकों को ऊर्जावान और फिजिकली फिट बनाए रखने के लिए सेन्ट्रल पार्क, क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, जिम, योग-मेडिटेशन सेंटर, बिलियर्डस् व टेबल टेनिस, इन्डोर गेम्स का भी प्रावधान किया गया है।

 

स्मार्ट पार्किंग की भी सुविधा, 900 से ज्यादा व्हीकल हो सकेंगे एक साथ पार्क
अरोड़ा ने बताया कि विधायकगण के लिए परिसर में डबल बेसमेंट में स्मार्ट पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसमें दोनों मंजिलों को मिलाकर 921 चौपाहिया वाहन-ईसीयू (इक्वेलेंट कार यूनिट) एक साथ पार्क किए जा सकेंगे। विधायकों द्वारा पार्किंग एप डाउनलोड करने पर पार्किंग से जुड़ी तमाम जानकारियां मोबाइल पर भी उपलब्ध हो सकेंगी। फुली डिजिटल डिस्प्ले और जीपीएस से जुड़ी पार्किंग यूजर को ऑटोमेटिक खाली जगह ट्रेस कर सूचित भी कर सकेगी।

 

हर सुविधा कैंपस में, नहीं जाना पड़ेगा बाहर
आयुक्त ने बताया कि परिसर के प्रत्येक ब्लॉक में विधायकगण से मिलने के लिए क्षेत्र से आने वाले आगंतुकों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, वेंिटंग लॉन्ज, एडमिनिस्ट्रेटिव मीटिंग हॉल, मल्टीपपर्स हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, पेंट्रिज, वॉशरूम्स, ड्राइवर डोरमेट्री कक्ष, लिफ्ट, सर्विस लिफ्ट और हर ब्लॉक्स पर 26 गेस्ट रूम (22 कमरे, 4 सुइट) भी बनाए गए हैं। विधायकगण की सुविधा के लिए कॉफी हाउस, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, सैलून, शाप्ॅस भी बनाई गई हैं। इसके अतिरिक्त एलौपेथी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। यानी विधायकों को किसी भी काम के लिए बाहर नहीं जाना पडे़गा।

 

यह भी पढ़ें : एक बयान से गहलोत ने साधे कई निशाने, वसुंधरा को लेकर फिर कही इतनी बड़ी बात

 

कमाल की है ग्रीनरी और लैंडस्केपिंग
अरोड़ा ने बताया कि विधायक आवास परिसर की ग्रीनरी पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया हैै। प्रदेश की जलवायु को ध्यान में रखते हुए विदशों और हैदराबाद एवं पुणे से मंगवाएं आकर्षक श्रब्स, पैरेफिरयल-ओरनामेंटल प्लांट, ग्राउंड कवर और पेड़ों की खुबसूरती देखजते ही बनती है। ये पौधे इतने मनोहारी हैं कि आपको जयपुर में कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे। यहां की लैंडस्केपिंग को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह सकता। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का सबसे खूबसूरत पक्ष सेन्ट्रल लॉन में नजर आता है, जहां राजस्थानी स्थापत्य कला के अनुरूप बारहदरी बनाई गई हैं, जहां आमेर की केसर क्यारियों की झलक भी देखने को मिलती है। जो मनोहर और खुशनुमा माहौल बनाती है।

 

बच्चों के खेलते हुए स्क्ल्पचर आकर्षण का केन्द्र
आवासन आयुक्त ने बताया कि परिसर में ही बच्चों के खेलते हुए स्क्ल्पचर भी आकर्षण का केन्द्र है, जो सबके लिये एक उल्लास का वातावरण बनातेे हैं। परिसर के बीच ही शानदार फाउंटेन एवं म्यूजिकल वॉक-वे भी बनाया गया है जहां विधायकगण सुबह-शाम योगा व वॉक भी कर सकेंगे।  पूरी तरह वाय-फाई सुविधा से लैस विधायक आवास में 25 ईवी चार्जिंग स्टेशंस का भी निर्माण किया गया है, जिसमें सभी तरह के इलेक्ट्रोनिक व्हीकल्स को चार्ज किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि अमूमन ऐसी परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए 30 माह का समय दिया जाता है लेकिन मंडल की टीम ने निर्धारित समय से पूर्व ही महज 23 माह में ही इसे तैयार कर रिकॉर्ड कायम किया है।

हेम प्रकाश शर्मा

असि. डायरेक्टर (PR), 
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड,
जयपुर।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

2 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

1 month ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago