Rajasthan Congress Donate For Nyay Abhiyan Rahul Gandhi
जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 6700 किमी की है जिसकी शुरूआत मणिपुर से की गई है जिसका खात्मका मुम्बई में होगा। इसी के साथ ही अब कांग्रेस पार्टी (Rajasthan Congress) ने डोनेट फॉर न्याय अभियान (Donate For Nyay Abhiyan) चलाया है। इसके तहत कांग्रेस पार्टी राजस्थान में इस न्याय यात्रा को सफल बनाने में लगी हुई है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) की अध्यक्षता में बैठक की गई है। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-कोषाध्यक्ष विजय इन्दर सिंगला, एआईसीसी की सचिव व सहप्रभारी राजस्थान अृमता धवन और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित विधायक, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगणों ने हिस्सा लिया है।
राजस्थान कांग्रेस पार्टी की इस बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस के विधायक, सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री 67 हजार रुपए या उससे अधिक का चंदा देंगे। जबकि, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधायक प्रत्याशी और सांसद प्रत्याशी 6700 रुपए या उससे अधिक का चंदा देंगे। आपको बता दें कि अभी राजस्थान में डोनेट फॉर न्याय अभियान के तहत 65 लाख रूपए इकठ्ठे हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : मिलिंद देवड़ा ही नहीं ये 4 युवा नेता भी छोड़ चुके हैं Congress का साथ
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने बैठक में कहा कि राहुल गांधी देशवासियों को न्याय दिलाने के लिए 6700 किलोमीटर भारत जोड़ा न्याय यात्रा (Bharat Jodi Nyay Yatra) कर रहे हैं। इससे घबराकर भाजपा की केन्द्र सरकार सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी का दुरूपयोग करके विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। डोटासरा ने यह भी कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार चाहे जो भी कर ले, परंतु कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के महान नेताओं ने अपनी छाती पर गोली खाकर यातनाएं सहते हुए भारत को आजाद कराने का काम किया है।
यह भी पढ़ें :एक थप्पड़ की वजह से नहीं मिला टिकट! अब Congress ने पार्टी से निकाला
डोनेट फॉर न्याय अभियान बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जब भी कोई कार्यक्रम राजस्थान कांग्रेस को दिया गया है तो उसमें देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का ही रहा है। डोनेट फॉर देश कार्यक्रम में राजस्थान अग्रणी रहा है। अब Donate For Nyay Abhiyan में भी पूरे देश में राजस्थान अव्वल रहेगा। नेता प्रतिपक्ष में कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने अपने शासन में लोगों को केवल जुमले देने का कार्य किए।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…