Rajasthan Crime: राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्री लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है और इसके चलते वह हर दिन चर्चा में बने रहते है। प्रदेश में महिला अपराध का आंकड़ा बहुत ज्यादा बढ़ गया है और ऐसे में इसको नियंत्रण करने के लिए भजनलाल सरकार अपराधियों पर सख्त एक्शन लेने का फैसला कर रही है। (Rajasthan Crime) वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने Big को लेकर बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में Gulab Ki Kheti पर 40% सब्सिडी देती है Bhajan Lal Sarkar, ऐसे उठाएं फायदा
मंत्री दिलावर ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों पर किसी प्रकार की दया नहीं दिखानी होगी। अगर कोई अधिकारी आरोपी के साथ मिला हुआ है या (Rajasthan Crime) उसकी सहायत कर रहा है तो उसके खिलाफ भी एक्शन होगा। महिला अपराध में राजस्थान बहुत ज्यादा शर्मसार हुआ है और ऐसे सरकार इसको लेकर सख्त है।
दिलावर ने कहा. पुलिस से मिलकर असामाजिक तत्वों का पता लगाएं। पुलिस के पास सबके रिकॉर्ड है और ऐसे लोगों ने अवैध मकान भी बनाएं होंगे। अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन करके अतिक्रमण किया है तो ऐसी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाए। ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। बहन.बेटियों से छेड़छाड़ करे तो बिना किसी डर के बुलडोजर चला दो। (Rajasthan Crime) बहन.बेटियों को देवी का दर्जा दिया जाता है और उनका सम्मान ही राजस्थान के लिए सर्वोपरि है।
दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के लोग मां सरस्वती के भी विरोधी हो गए। सभी स्कूलों को शिक्षा का मंदिर कहते हैं, उसमें सरस्वती माता की मूर्ति या चित्र होना ही चाहिए। (Rajasthan Crime) लेकिन कांग्रेस राज में इनको लेकर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पूजा पद्धति करना कोई धर्म नहीं है।
यह भी पढ़ें: Safai Karmachari Bharti 2024: भजनलाल सरकार ने सफाई कर्मचारी भर्ती को दी हरी झंडी, पदों की संख्या 25 हजार
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ड्रेस कोड़ को लेकर भी विवाद हुआ था और इसके बाद शिक्षा मंत्री ने कहा जो ड्रेस कोड लागू है उसकी पालना होनी चाहिए। स्कूलों में दो प्रकार की ड्रेस मान्य नहीं होगा और जो (Bhajan Lal Sarkar) इसका पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ एक्शन होगा। जयपुर में एक सरकारी स्कूल में हिजाब को लेकर विवाद हुआ था और उसके बाद शिक्षा विभाग ने ड्रेस कोड को सख्ती से लागू करने का आदेश जारी किया था।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…