जयपुर। राजस्थान में इस साल के आखिर में चुनाव होने जा रहे हैं। राज्य में कांग्रेस और भाजपा दो पार्टियां मुख्य हैं। कांग्रेस की तरफ से जहां मुख्यमंत्री के चहरे के लिए अशोक गहलोत का नाम तय माना जा रहा है, हालांकि, सचिन पायलट खेला करने को तैयार हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राजस्थान में सीएम फेस कौन होगा इसे लेकर असमंजस की स्थिति है। ऐसे में एक सवाल बार-बार सामने आ रहा है कि BJP की तरफ से CM का चेहरा कौन होगा? सी-वोटर ने Rajasthan Chief Minister Face को लेकर एक सर्वे किया है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस सर्वे में वसुंधरा राजे सबसे आगे निकल गई हैं। वहीं, CM फेस के लिए दूसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम है।
वसुंधरा राजे का पलड़ा भारी
सी-वोटर द्वारा किए गए सर्वे में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों से उनकी राय मांगी गई थी। 38 प्रतिशत बीजेपी समर्थकों का मानना है कि राजस्थान में बीजेपी की सीएम फेस वसुंधरा राजे हो सकती हैं। वहीं 37 प्रतिशत कांग्रेस समर्थकों का भी मानना है कि वसुंधरा राजे को राजस्थान का सीएम फेस बनाना चाहिए। इसी तरह 37 प्रतिशत आम लोगों का भी मानना है कि वसुंधरा राजे को ही भाजपा का सीएम फेस बनाया जाना चाहिए।
गजेंद्र सिंह शेखावत दे रहे टक्कर
राजस्थान में भाजपा के सीएम फेस को लेकर किए गए सर्वे में जहां पहले नंबर पर वसुंधरा राजे का नाम आया है वहीं दूसरे नंबर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत का नाम है। सी-वोटर द्वारा किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि बीजेपी सीएम फेस की रेस में शेखावत दूसरे नंबर पर हैं। सर्वे में 18 प्रतिशत बीजेपी समर्थकों का मानना है कि शेखावत को ही बीजेपी का सीएम उम्मीदवार बनाना चाहिए। इस सर्वे में कांग्रेस समर्थकों को भी शामिल किया गया था। 12 प्रतिशत कांग्रेस समर्थकों का भी मानना है कि शेखावत को सीएम फेस बनाना चाहिए। 15 प्रतिशत आम लोगों का भी मानना है कि शेखावत को ही सीएम फेस बनाया जाना चाहिए।
सतीश पूनिया का रहा ये नंबर
इसी सर्वे के अनुसार, राजस्थान भाजपा मख्यमंत्री चेहरे की रेस में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पिछड़ गए हैं। वसुंधरा और शेखावत के बाद पूनिया को तीसरा स्थान मिला है। 11 प्रतिशत बीजेपी समर्थकों का मानना है कि पूनिया को सीएम उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। वहीं 9 प्रतिशत कांग्रेस समर्थकों का भी मानना है कि पूनिया को सीएम फेस बनाया जाना चाहिए। इस सर्वे में 11 प्रतिशत आम लोगों का भी मानना है कि पूनिया को सीएम फेस बनाना चाहिए।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…