राजस्थान में आज विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग चल रही है। पूरे प्रदेश में माहौल शांतिपूर्ण है परन्तु कुछ स्थानों पर छिटपुट विवाद और झगड़ों की खबरें सामने आई हैं।
सीकल के फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके जिसमें एक कांस्टेबल सहित 3 लोग घायल हो गए। धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा में रजई कला गांव में पोलिंग बूथ के बाहर भी विवाद के बाद फायरिंग होने की खबरें सामने आई हैं। हालांकि यहां पर किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
प्रदेश के कुछ स्थानों पर वोटिंग के लिए लाइन में लगे बुजुर्गों की मृत्यु होने की भी खबरें सामने आई है। झालावाड़, उदयपुर में मतदान के लिए अपनी पारी का इंतजार कर रहे दो बुजुर्गों की मृत्यु हो गई। जबकि अजमेर में वोटिंग के बाद घर पहुंचे बुजुर्ग की भी मौत हो गई। कई स्थानों पर मतदान कर्मियों की भी तबियत खराब होने के समाचार हैं।
Rajasthan Chunav के लिए 199 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. सुबह सात बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. सुबह जल्दी लोगों ने अपने घरों से निकलकर मतदान करना शुरू किया. सुबह 9 बजे तक करीब 10 फीसदी मतदान हुआ था जबकि 11 बजे तक 25 फीसदी मतदान हुआ था.
दौसा विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू नहीं हो सकी. किसी वजह से मतदान में देरी हो गई. हालांकि कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के निर्देशन के बाद जल्द ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Chunav Live Updates: 11 बजे तक 24.74 फीसदी वोटिंग, टूट सकता है पिछला रिकॉर्ड
बांदीकुई के गुढ़ा कटला मतदान केंद्र सहित अन्य कई मतदान केंद्रों पर भी ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी सामने आई है. गुढ़ा कटला मतदान केंद्र पर इस समस्या के चलते मतदाताओं को एक घंटे तक इंतज़ार करना पड़ा.
पाली के सुमेरपुर में एक दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पहले मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचा. दूल्हे दीपक ने बूथ संख्या 275 पर अपने मत का प्रयोग किया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Chunav Live: BJP के 4 प्रत्याशी एक ही क्षेत्र में डालेंगे वोट, जानिए क्या है मामला
मतदान प्रक्रिया के बीच जैसलमेर के तेजमालता गांव के बूथ नंबर 369 पर मतदाबन का बहिष्कार कर दिया गया. ग्रामीणों ने बिजली कटौती व वोल्टेज समस्या के चलते यह फैसला लिया है.
धौलुपर में मतदान प्रक्रिया के बीच फायरिंग का मामला सामने आ रहा है. यहां आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. सूचना मिलते ही बसई डांग पुलिस मौके पर पहुंच गई.
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…