Rajasthan Govt Teacher fraud: राजस्थान में भजनलाल सरकार जबरदस्त एक्शन मोड़ में दिख रही है और अब भ्रष्टाचार करने वाले लोगों पर एक्शन हो रहा है। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने पूरे देश के शिक्षकों को ही शर्मसार कर दिया। भजनलाल सरकार प्रदेश के दो सरकारी शिक्षकों से 9 करोड़ रुपए वसूलेगी। इस राशि की वसूली के लिए विभाग ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।
दो शिक्षकों से राशि की रिकवरी होनी है, वो दोनों पति-पत्नी हैं। दंपत्ति से सरकार 9 करोड़, 31 लाख, 50 हजार 373 रुपए वसूलने का काम शुरू कर दिया है। मामला राजस्थान के बारां जिले का है जहां शिक्षकों से राशि की रिकवरी होनी है उनका नाम विष्णु गर्ग और मंजु गर्ग हैं। दोनों जिले के राजपुरा राजकीय विधालय में कार्यरत थे।
दोनों शिक्षकों पर शासन सचिव के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने यह कार्यवाही की है। बारां के राजकीय विधालय राजपुरा के डमी अध्यापकों और गबन के प्रकरण में मामला दर्ज कराया है। जहां पोषाहार व तनख़्वाह का ग़बन के मामले को लेकिर पुलिस को गिरफ़्तारी के निर्देश दिये है।
लगभग 25 साल शिक्षक दंपति राजकीय विद्यालय राजपुरा में पद स्थापित है। लेकिन दोनों ही विद्यालय नहीं जाकर अपनी जगह डमी अध्यापकों से कार्य करवाते थे। दोनों की जगह पांच हजार मासिक में नियुक्त कर रखा था। बारां प्रशासन के द्वारा दिसंबर 2023 में विद्यालय पहुंचकर कार्रवाई की गई थी।
कार्रवाई के दौरान उनकी जगह प्राइवेट शिक्षक अध्यापन करवाते पाए गए जहां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। शिक्षक दंपति के द्वारा बच्चों के पोषाहार में भी फर्जीवाड़ा कर घोटाला कर भारी राशि उठाई है।
इस कार्यवाही के बाद दोनों शिक्षक दंपति फरार हैं और लेकिन अब सरकार के द्वारा इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए रकम वसूलने का मन बना लिया है। बारां कलेक्टर द्वारा दोनों का फ़र्ज़ीवाडा पाये जाने पर इंक्रीमेंट रोका गया था, लेकिन सरकार बदलते ही कार्यवाही नहीं हुई। मिली भगत कर पत्रावलियों को ग़ायब कर दिय गया था।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…