Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) के लिए 25 नवंबर को मतदान होने है। वही, 3 दिसंबर को परिणाम सामने आएंगे। राजस्थान में करीब 5.26 करोड़ मतदाता है, जिनमें से 2.51 करोड़ महिलाएं, 2.73 करोड़ से अधिक पुरुष, 606 थर्ड जेंडर मतदाता है। इस बार 22 लाख 20 हजार से अधिक युवा वोटर वोट करेंगे।
इसी बीच राजस्थान निंबाहेड़ा विधानसभा सीट (Rajasthan Nimbahera Assembly Seat) चर्चा में है, जहां पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 275328 है, जिनमे से 137733 महिला और 137591 पुरुष मतदाता हैं। यानी कि करीब 142 महिला वोटर अधिक है। चार थर्ड जेंडर वोटर भी है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने छोड़ी भाजपा, बोले-धक्का देकर निकाला गया
राजस्थान की चार विधानसभा सीट ऐसी है, जहां पुरुष और महिला वोटर्स के बीच अंतर काफी कम है। इनमें अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट (10 हजार 624 पुरुष और 104557 महिला), कपासन (पुरुष 134736 और 134604 महिला मतदाता), प्रतापगढ़ (128729 पुरुष और 128308 महिला मतदाता) और बांसवाड़ा (140440 महिला और 139712 पुरुष मतदाता) शामिल है। यहां अंतर क्रमशः 67, 132, 421 और 728 वोटर का है।
चुनाव आयोग में इस बार कुल 5.61 लाख विशेष योग्य लोग मतदाता (Specially Qualified Voters) के रूप में रजिस्टर्ड हुए हैं। इन्हें चुनाव के समय डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा (Voting Facility) मिलेगी।
यह भी पढ़े: Election2023: Sachin Pilot के समर्थकों को टिकट दिलाने में जुटे Gehlot, कहा-विपक्ष को इसी से परेशानी
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…