Rajasthan Weather On Holi 2024
Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam, 13 February 2024: मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर नया अपडेट दिया है। इसमें कहा गया है कि राज्य में अभी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है जिसके चलते श्रीगंगानगर, जैसलमेर, चूरू, बीकानेर और आसपास के अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। इन जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। वेलेंटाइन डे वाले इस वीक में मौसम की भी जबरदस्त उठापटक देखने को मिल सकती है।
जयपुर मौसम विभाग ने मौसम की भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि राज्य में अधिकतम जगहों पर अगले तीन से चार दिन आसमान साफ रहेगा। कुछ जगहों पर छिटपुट या हल्की बारिश हो सकती है। तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है। राज्य में 16 फरवरी के बाद से सर्दी विदा होना शुरू हो जाएगी। राजस्थान में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से 25 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार 20 मंदिरों पर हुई मेहरबान, 300 करोड़ से बदलेगी तस्वीर
केन्द्रीय मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, सहित आसपास के कुछ क्षेत्रों में छिटपुट ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की है। मध्य और पूर्वी भारत में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार बने हुए हैं। विभाग ने इसके लिए अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक बुलेटिन जारी कर जानकारी दी है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश के पश्चिमी भाग में बन रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 13 से 15 फरवरी के बीच देश के कई राज्यों में हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार रहेंगे। कुछ जगहों पर कोहरा भी छाया रहेगा जिससे दृश्यता प्रभावित होगी। राजस्थान राज्य (Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam) में भी कुछ जगहों पर सुबह-शाम कोहरा देखा जा सकता है।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…