Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam: 15 February 2024: राजस्थान में इन दिनों मौसम की जमकर उठापटक चल रही है। दोपहर के समय एकदम से बहुत ज्यादा गर्मी हो रही है और रात के समय अचानक ही ठंड बढ़ जाती है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार 13 फरवरी को पश्चिमी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस बनने के कारण राज्य में कुछ स्थानों पर मौसम बिगड़ने की संभावनाएं बन रही हैं।
पहले मौसम विभाग ने राजस्थान सहित देश के अधिकांश भागों में ठंड कम होने की बात कही थी। परन्तु अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस बनने के कारण कई जगहों पर भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसकी वजह से ठंड बढ़ेगी। माना जा रहा है कि 17 फरवरी में मौसम अचानक बदल सकता है। बाद में धीरे-धीरे डिस्टरबेंस का असर कम होने लगेगा और बसंत ऋृतु का आगमन होगा।
यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार ने टीचर्स के ट्रांसफर पर लगाई रोक, विधायकों की मर्जी से होंगे तबादले
आईएमडी ने राज्य के मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि कई जगहों पर तापमान में कमी आई है। खासतौर पर माउंट आबू और दूसरे आसपास के इलाकों में तापमान करीब 5 डिग्री तक कम हो गया है। इसके विपरीत राजधानी जयपुर सहित कुछ जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी हुई है। रविवार से मौसम पूर्णतया बदलने के आसार बन रहे हैं।
अगर देश के अन्य हिस्सों की बात की जाए तो पश्चिमी विक्षोभ (Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam) के चलते हालात बिगड़ सकते हैं। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड आदि राज्यों में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर गर्जन के साथ भारी बारिश या ओलावृष्टि हो सकती है। ऐसे में इन जगहों पर तापमान में कमी आ सकती है। टेम्परेचर कम होने से कुछ दिनों के लिए ठंड का प्रकोप भी बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें: जयपुर समेत राजस्थान के इन 24 जिलों में होगी बारिश
अधिक जानकारी के लिए आप मौसम विभाग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया यह वीडियो भी देख सकते हैं।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…