Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव की सरगर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रदेश की 25 में से 15 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया हैं। साथ ही पांच मौजूदा सांसदों का टिकट भी काट दिया। इनमें से एक हैं
चूरू के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां। राहुल कस्वां का टिकट काटते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इस क्षेत्र से देवेंद्र झाझरिया को उमीदवार बनाया हैं। सांसदी का टिकट कटने से राहुल कस्वां पार्टी से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिए नाराजगी प्रकट की हैं।
“कहते हैं सभी कि मेहनत और ईमानदार हूं, बस इसलिए ही तो विरोधियों को नागवार हूं। मुझको मेरे अपनों से मिलता है हौंसला, जिसका मैं सदैव खिदमत गुजार हूं। इस असीम स्नेह और आशीर्वाद के लिए आभार मेरे लोकसभा परिवार। मेरी ताकत है, आपका साथ, आपका विश्वास और आपका आशीर्वाद। इसे सदैव बनाए रखिएगा। चूरू लोकसभा परिवार की प्रगति के लिए, बेहत्तर भविष्य के लिए अनवरत संघर्ष करता रहूंगा। यह वादा रहा।”
शुक्रवार (8 दिसंबर 2024) को राहुल कस्वां ने चूरू जिले के राजगढ़ स्थित अपने आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जन समूह को संबोधित किया। साथ ही बिना नाम लिए कुछ बीजेपी नेताओं पर तीखे बोल बोले। राहुल ने कहा ‘जयचंदों के बीच रहने वाले जयचंद, जयचंदों की बात करते हैं। चूरू लोकसभा के भविष्य को कोई एक व्यक्ति तय नहीं करेगा। यहां के भविष्य को यहां की जनता ही तय करेगी।’
यह भी पढ़े: Loksabha Election 2024 BJP Candidate List तैयार, राजस्थान से इन नेताओं के नाम हैं शामिल
राहुल कस्वां के बागी तेवर देखते हुए लगता है कि, वह पार्टी से अलग राह बनाकर निर्दलीय मैदान में कूद सकते हैं। यदि ऐसा होता हैं, तो बीजेपी के उम्मीदवार देवेंद्र झाझरिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संभावना तो यह भी जताई जा रही है कि, राहुल कांग्रेस पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ सकते हैं।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…