Rajasthan SI Paper Leak: भजनलाल सरकार ने पेपर लीक पर बड़ा एक्शन लेते हुए संदिग्ध प्रशिक्षु पुलिस कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की है। राजस्थान SIT ने SI भर्ती परीक्षा में लीक हुए प्रश्न पत्रों और डमी उम्मीदवारों का उपयोग करके 2021 में परीक्षा पास करने के आरोप में 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने SI भर्ती परीक्षा के टॉपर नरेश बिश्नोई को भी गिरफ्तार कर लिया है। किशनगढ़ पुलिस स्कूल और एकेडमी से ये लोग हिरासत में लिये गए हैं। आरपीए डायरेक्टर से परमिशन मिलने के बाद एसओजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए ये गिरफ्तारियां की हैं। इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है। माना जा रहा है कि पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (Rajasthan SI Paper Leak) रद्द की जा सकती है?
यह भी पढ़ें: SI Recruitment 2021 Paper Leak: कोई भी थानेदार नौकरी को स्थायी ना समझें, रिट याचिका के अधीन पूरी भर्ती
पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) की एक टीम ने राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंची में ट्रेनिंग ले रहे संदिग्ध सब इंस्पेक्टरों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि एक सब इंस्पेक्टर को अजमेर के किशनगढ़ पुलिस प्रशिक्षण स्कूल से और दो अन्य को उनके गांवों से हिरासत में लिया गया है। ये सभी Sub Inspector राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे थे। पुलिस ने पूरी रात इन सभी से काफी सख्त पूछताछ की है और आज इन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है। भजनलाल सरकार के इस बड़े एक्शन के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर #राजस्थान_SI_भर्ती_रद्द_करो ट्रेंड कर रहा है।
राज्य पुलिस के एटीएस और एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने 2021 में उप-निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद FIR दर्ज कराई गई थी कि एक आपराधिक गिरोह ने SI पेपर लीक किया और कुछ डमी उम्मीदवारों की भर्ती कराई है। 15 संदिग्ध प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों को पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय में रखा गया है। SOG को शक है कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र प्राप्त करने के अलावा, कुछ ऐसे अभ्यर्थियों के लिए डमी उम्मीदवारों की व्यवस्था की गई थी, जिनमें स्वयं परीक्षा देने की काबिलियत नहीं थी।
राजस्थान पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को ‘X’ पर कहा, ”नए भारत के नए राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं को नियंत्रित किया जा रहा है। पेपर लीक रोकने के लिए गठित एसआईटी को मिली बड़ी सफलता।” बता दे कि जल्द ही सीएम भजनलाल शर्मा सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकते है। माना जा रहा है कि ये भर्ती परीक्षा रद्द की जा सकती है। फिलहाल नरेश बिश्नोई और बाकी संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…