Rajasthan Tithari Bird : मौसम विभाग का काम है कि मौसम का पूर्व अनुमान लगाना तथा लोगों को ये बताना कि आज का मौसम कैसा रहेगा, बारिश कब होगी, कहां होगी, सर्दी गर्मी कहां कितनी होगी। लेकिन राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में एक पक्षी के अंडे देखकर (Rajasthan Tithari Bird) बारिश का पूर्वानुमान लगाया जाता है। हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि ये कौनसा पक्षी है जिसके अंडे देखकर मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाता है।
यह भी पढ़ें : मानूसन जल्द देगा दस्तक, 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
इस अनोखे पक्षी को टिटहरी कहा जाता है। ये पंछी (Rajasthan Tithari Bird) राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में पाया जाता है। ये पक्षी टिट टिट की आवाज करता हुआ अक्सर खेतों में दिखाई देता है। सिर पर काले रंग की कलंगी होती है। ये पक्षी बहुत ही चंचल होता है। इस पक्षी में बारिश का पूर्वानुमान लगाने की क्षमता होती है। ऐसा हम नहीं बल्कि राजस्थान के गांवों में रहने वाले लोग कहते हैं।
राजस्थान के मौसम और ऐसी ही स्थानीय ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
अच्छी बारिश होने के अनुमान को लेकर टिटहरी के अंडे (Rajasthan Tithari Bird) देने का संबंध एक दूसरे से कई वर्षों से जुड़ा हुआ है। ऐसी लोक मान्यता है कि टिटहरी (Rajasthan Tithari Bird) यदि ऊंचे स्थान पर अंडे रखती है तो तेज बारिश होती है। इसके अलवा जब टिटहरी निचले स्थान पर अंडे दे तो कम बारिश होती है। साथ ही यदि अंडों की संख्या तीन या चार हो तो उसका अनुमान लगाया जाता है की बारिश 3 माह या 4 माह तक होगी। वही अगर समतल स्थान पर अंडे रखे होने पर सूखा पड़ने का अनुमान लगाया जाता है।
यह भी पढ़ें : बारिश के कारण मंहगा हुआ बाजरा, तिल, मूंग और उड़द, जानें आज का ताजा मंडी भाव
सामान्य तौर पर टिटहरी के अंडों से 18 से 20 दिन के अंदर बच्चे निकल आते हैं। नर एवं मादा टिटहरी मिलकर दिन-रात अपने अंडों (Rajasthan Tithari Bird) की रक्षा करते हैं। चूंकि टिटहरी एक चतुर पक्षी है जो अपने पास आने वाले किसी भी जीव जंतु मनुष्य को देखकर तीखा शोर करती है। माना जा रहा है कि इस बार मानसून तय समय से पहले आ सकता है। और वैसे भी बारिश शुरु हो चुकी है।
कृषि विभाग की मानें तो खाली पड़े खेतों में जमीन की इकाई जुताई करने से हानिकारक कीड़े मकोड़े नष्ट हो जाते हैं, साथ ही खरपतवार भी कम होती हैं। क्योंकि जमीन में नीचे की मिट्टी ऊपर आ जाती है और ऊपर की मिट्टी नीचे चली जाती है। इससे किसानों को उपज में लाभ होता है। तो इस साल खेतों में टिटहरी नामक पक्षी के (Rajasthan Tithari Bird Weather) अंडे दिखाई देने पर किसानों को इस बार अच्छी बारिश होने के संकेत मिले हैं।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…