Rajasthan Top Crime News 01 July 2024: हम आपको राजस्थान की सबसे बड़ी अपराध की घटनाओं के बारे में इस लेख के माध्यम से जानकारी दे रहे है। ऐसी घटनाओं के बारे में जानकार आप भी सावधान हो जाएं ताकि आप इस प्रकार की घटनाओं को शिकार होने से बच सकें।
भीलवाड़ा की एक महिला ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया तो सबको हैरानी हुई। बताया जाता है की महिला ने लव मैरिज की थी और दोनों में किसी प्रकार का झगड़ा नहीं था। लेकिन वह रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी और महिला ने कुछ दिन पहले भी हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया था और अबत पुलिस जांच में जुटी है। 16 साल पहले लव मैरिज करी और 16 साल का बेटा और 15 साल की बेटी है। घटना के वक्त परिवार के बाकी तीनों सदस्य घर में ही थे और चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी आ गए। पुलिस के पहुंचने से पहले शव को उतारकर रख दिया गया था। महिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी और उसे रील्स बनाने का शौक था। बेटी रील बनाने में मां की मदद करती थी। पड़ोसियों ने बताया कि परिवार का माहौल ठीक था और किसी प्रकार का झगड़ा नहीं था।
राजस्थान के भिवाड़ी में एक महिला ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर पति को ही मौत के घाट उतरवा दिया। महिला का प्रेम विवाह हुआ था और शादी करने के बाद उसने कुछ ही समय बाद 2 युवकों से प्रेम संबंध बना लिए। जिसके बाद इन तीनों ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। महिला पहले से शादीशुदा थी और उसके एक बेटी थी। लेकिन उसके बाद भी मृतक ने उसकी बेटी को अपनाया और शादी की। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही शव को अपने कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पति की अनुपस्थिति में उसकी पत्नी के घर लोगों का आना-जाना रहता था। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया और मामले की पूछताछ की तो उसने सारी घटना के बारे में बता दिया।
जयपुर में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले ने सबको हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि घर के बाहर खेल रही मासूम को पड़ोसी उठा ले गया और खुद के घर ले जाकर गंदी हरकत की। ब्रह्मपुरी थाने में पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 5 साल की बच्ची से पड़ोस में रहने वाले 60 साल के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। अकेला पाकर पड़ोसी ने इशारा कर अपने घर ले गया। घर लौटी मासूम से परिजनों ने पूछा तो वह बहुत ज्यादा डरी-सहमी हुई थी और बाद में उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भीलवाड़ा जिले के सेठ मुरलीधर मानसिंह गर्ल्स कॉलेज में अश्लील शब्द लिखे होने से नाराज छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। छात्राओं ने अभद्र शब्द लिखे जाने पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया। हंगामे के बीच प्रिंसिपल ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्राएं नहीं मानी। हंगामा बढ़ता देख कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं से समझाइश का प्रयास किया। छात्राओं ने पुलिस सुरक्षा, चौकसी बढ़ाने, क्षतिग्रस्त दीवार और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया।
राजधानी जयपुर में एक युवती ने अपने ही बॉस पर रेप करने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया की नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बनाए गंदे वीडियो को दिखाकर पति से तलाक करवा। इसके बाद ब्लैकमेल कर देहशोषण के साथ देह व्यापार करवाया। सांगानेर थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई तो पुलिस ने जांचा शुरू कर दी। जॉब के दौरान आरोपी ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया। इसके बाद मोबाइल में उसका गंदा वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…