Rajasthan Weather 10 June 2024: राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और इसके कारण तापमान में उतार—चढ़ाव भी देखने को मिला है। इस बदलाव के चलते लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है लेकिन फिर से तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा। जैसलमेर, बीकानेर के बॉर्डर एरिया पर मौसम में बदलाव हुआ है और यहां आंधी चलने के बाद बादल छाने के साथ हल्की बारिश हुई है। जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में रविवार को तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई है और तेज गर्मी देखने को मिली है। सबसे गर्म दिन जालोर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम केन्द्र के अनुसार राजसमंद, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, उदयपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, जोधपुर और जैसलमेर जिलों में तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। कई जगह बादल छाने के साथ गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में इन महिलाओं को मिला मंत्री पद, जानें पूरी खबर
पाकिस्तान बॉर्डर से लगते एरिया में मौसम बदला है और यहां बादल छाने के बाद आंधी चली और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी होने शुरू हो गई है। इससे पहले इन जगहों पर तापमान बहुत ज्यादा रहा है।
पिछले दिनों हुए मौसम में बदलाव के बाद प्रमुख शहरों का तापमान बढ़ना शुरू हो गया है। अलवर के तापमान 1 डिग्री बढ़कर 42, पिलानी में 2 डिग्री बढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में पारा 2.3 डिग्री बढ़कर 42.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में पारा 2.5 डिग्री बढ़कर 41.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर 1.2 डिग्री बढ़कर 42.2 दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालोर, सिरोही, पाली और प्रतापगढ़ जिलों में बारिश होने का येलो अलर्ट है।
सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों में आंधी चलने ओलावृष्टि होने की संभावना है।
दो दिन तक उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, प्रतापगढ़, राजसमंद और भीलवाड़ा में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…