Rajasthan Weather 27 April 2024: दूसरे चरण के मतदान के साथ राजस्थान में आंधी-बारिश और ओले ने भारी तबाही मचाई है और इसके कारण आकाशीय बिजली गिरने से लगभग प्रदेश में 5 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी करते हुए इस खतरे के बारे में बता दिया था और इसका असर रविवार तक दिखाई देगा।
26 अप्रैल को आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना पहले जता दी गई थी। लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हुई है। चितौड़गढ़, बूंदी, उदयपुर, प्रतापगढ़ और कोटा के मेघ गर्जन के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली और फिर बारिश हुई है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 21 April: मतदान घटने के साथ सट्टा बाजार के भाव से उड़ी नेताओं की नींद, 4 जून का इंतजार
चित्तौड़गढ़ में आकाशी बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग झुलस गए।बताया जा रहा है कि मौसम बिगड़ने पर सभी लोग तेंदू के पेड़ के नीचे गए थे और पेड़ परबिजली गिर गई। कई बार समझाया गया है कि ऐसे समय में पेड़ या पुराने मकान में नहीं रूकना चाहिए क्योंकि इस जगह बिजली गिरने का खतरा ज्यादा होता है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश में पारा 40 डिग्री के नीचले पहुंच गया है। बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया और बारिश के साथ ओले गिरने से गर्मी कम हो गई। लेकिन इसके बाद फिर से गर्मी का असर दिखाई देगा।
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में झालावाड़, डूंगरपुर, धौलपुर, दौसा, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, गंगानगर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, करौली और बांसवाड़ा में धूलभरी हवा चलने के साथ तेज अंधड़ चलने का खतरा बना रहेगा।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…