Rajasthan Weather Update 18 July 2024: राजस्थान में मानसून सक्रिय मोड़ में है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 18 जुलाई गुरूवार को बीकानेर जिले और उसके आसपास के क्षेत्र में बारिश की संभावना है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज हुई। बीते 24 घंटो में प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम फलौदी में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज शेखावटी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना (Shekhawati Weather Update) है। साथ ही 19 से 21 जुलाई को मानसून सक्रिय रहेगा। इसकी वजह से भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कुछ-कुछ जगहों पर बारिश देखने को मिल सकती हैं।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आज 18 जुलाई गुरूवार को एक नया कम दबाव क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के आसपास बनने जा रहा है। दूसरी तरफ मानसून ट्रफ लाइन भी दक्षिण राजस्थान (South Rajasthan Weather Update) के हिस्सों से होकर गुजर रही है।
इस नए तंत्र के प्रभावी होने से पूर्वी राजस्थान के कई स्थानों पर आने वाले 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहेगा। इसकी वजह से कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ-कुछ जगह भारी बारिश होने की संभावना है। 18 जुलाई को बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में भारी बारिश हो सकती है।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…