जयपुर। शहर में रविवार को राजस्थान इंटरनेशल सेंटर में glamor and elegance Seema Tatiwala jewelery show का आयोजन किया गया। विरोक बाय टाटीवालाज़ की ओर से आयोजित किए गए ज्वेलरी शो में डिजायनर सीमा टाटीवाला की डिजाइन शो केस हुई।लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी का देश की नामी सुपर मॉडल्स मिस राजस्थान-2023 वैष्णवी शर्मा, मिस अर्थ इंडिया-2023 प्रियन सेन, मिस राजस्थान-2022 तरूश्री राय, मिस कोसमो इंडिया परिधि शर्मा और टीजीपीसी फर्स्ट रनर अप रिया जाखड़ ने रैंप पर प्रदर्शन किया।
युवाओं के लिए डिजाइन
शो के संयोजक राजीव टाटीवाला और अक्षरा टाटीवाला केड़िया ने बताया कि glamor and elegance Seema Tatiwala jewelery show नामक इस शो की खासियत है कि इसमें परंपरा के साथ आधुनिकता का खूबसूरत फ्यूजन नजर आता है।
सीमा टाटीवाला के डिजाइन
जो की युवा पीढ़ी ने विशेष रूप से पसंद किया। पाश्चात्य संगीत और राजस्थान सहित देश के अनेक राज्यों के पारंपरिक संगीत की मधुर धुनों और सतरंगी रोशनी से सजे इस अनूठा शो का पहला राउंड फ्यूजन का रहा जिसमें मॉडल्स ने तरह तरह के कलर स्टोन्स, डायमंड और नवरत्नों के सोने में जड़े हार, कर्ण फूल, काकटेल रिंग्स, 14,18 व 22 कैरेट की चूड़ियां व डायमंड के टीके को पहनकर दर्शकों के पास से निकलते हुए कैटवॉक की।
दर्शकों के बीच मॉडल्स
शो का दूसरा राउंड ब्राइडल का था। जिसमें मॉडल्स ने हमारी शाही परंपरा के चूड़ा, टीका, राजपूती आड़, हथ फूल, नथ, बोरला, बाजूबंद, सरपेच और माथा पट्टी जैसे ब्राइडल के पारंपरिक आभूषणों का प्रदर्शन किया। इन आभूषणों में पोलकी के बड़े स्टोन पर कार्विंग करके 24 कैरेट सोने में की गई डिजाइनिंग देखने योग्य थी। इस पूरे शो को मंचीय औपचारिकताओं से दूर रखा गया। मॉडल्स ने स्टेज पर बने रैंप पर कैटवॉक करने के बजाय दर्शकों केे बीच में से गुजरते हुए कैटवॉक की जिसकी वजह से आभूषण प्रेमियों को एक एक ज्वेलरी के छोटे से छोटे रूप का आसानी से देखने का मौका मिला।
कीकू शारदा की शैली में अंकित की कॉमेडी ने खूब हंसाया
दोनों राउंड्स के बीच आए अंतराल में जाने-माने कॉमेडियन कीकू शारदा की शैली में कॉमेडी करने वाले इंदौर के युवा कॉमेडियन अंकित सिसोदिया ने लोगों का मनोरंजन किया।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…