rajendra gudha
Rajasthan Vidhan Sabha By Election 2024 : जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (rajendra gudha) विधानसभा उपचुनाव (By-Election) में एक बार फिर बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन बढ़ाने की तैयारी में लगे हैं। गुढ़ा कभी लोगों के बीच तो कभी अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आते हैं। भले ही गुढ़ा इन दिनों राजनीतिक पार्टियों से दूर हैं, लेकिन समाज में अपनी मौजूदगी बराबर रखते हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं गुढ़ा झुंझुनूं विधानसभा सीट (Jhunjhunu Assembly Seat) से आगामी उपचुनाव लड़ सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान राज्यसभा उपचुनाव 2024 : निर्विरोध निर्वाचित हुए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, जानें कब तक रहेंगा कार्यकाल
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला था। इस दौरान गुढ़ा ने लाल डायरी को लेकर कांग्रेस सरकार को काफी घेरा भी था। गुढ़ा कई बार सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन कर चुके हैं और वे पायलट गुट के नेता माने जाते हैं। गुढ़ा ने पूर्ववर्ती सरकार को घेरते हुए भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। इस दौरान उन्होंने कथित लाल डायरी के कई पन्ने भी सार्वजनिक किए थे।
लोकसभा चुनाव से पहले गुढ़ा ने मायावती को चकमा देते हुए बीएसपी पार्टी के विधायक तोड़ लिए थे। इस बीच प्रदेश में पार्टी के दो विधायक शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए थे। सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में सादुलपुर से एमएलए मनोज न्यांगली और बाड़ी से जसवंत सिंह गुर्जर ने बीएसपी छोड़कर शिवसेना की सदस्या ली थी। जबकि बयाना से निर्दलीय विधायक रितु बनावत पहले ही शिवसेना को समर्थन दे चुकी हैं। साल 2008 और 2013 की तरह बीएसपी एक बार फिर जीरो पर पहुंच गई है। इस पूरे मामले के पीछे शिवसेना (शिंदे गुट) के कोऑर्डिनेटर राजेंद्र गुढ़ा की अहम भूमिका थी।
साल 2008 में राजनीति में कदम रखने वाले राजेंद्र गुढ़ा ने पहली बार बसपा के टिकट पर कांग्रेस के विजेंद्र सिंह और बीजेपी के मदनलाल सैनी के खिलाफ चुनाव लड़ा और जीत भी गए। इस चुनाव में जीत मिलने के बाद गुढ़ा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस की सीट से चुनाव लड़ा और हार गए। अगले चुनाव में कांग्रेस ने गुढ़ा का सीट का काट दिया और वो फिर से बीएसपी से चुनाव लड़े।
यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान उपचुनाव पर गोविंद सिंह डोटासरा ने बनाई खास रणनीति, ऐसे देंगे बीजेपी को पटखनी
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…