जयपुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आखिर 11 जून को फिर से कोई घोषणा करने वाले हैं। क्या पायलट 11 जून को अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे? राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है और इस सरगर्मी के बीच में सचिन पायलट की नई पार्टी की खबर ने चर्चाओं का बाजार गर्म किया हुआ है। हालांकी इस पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पहले ही कह चुके है पार्टी में किसी तरह का कोई मतभेद और मनभेद नहीं है।
मुद्दे उठे व सिर्फ किस्सा कुर्सी के खेल का- राठौड़
कांग्रेस में चली इस खीचतान पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा था किस्सा कुर्सी के खेल का खिलौना किसको मिलेगा। राठौड़ ने एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा। पायलट का प्लेन ऑटो मोड पर उड़ रहा है। अब यह तो 11 जून को पता चलेगा कौन नौ दो ग्यारह होगा। पायलट पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा यह तो 11 जून को ही पता चलेगा अगर पायलट सुलह की बात करते है तो भ्रष्ट्राचार के जो मुद्दे उठे व सिर्फ किस्सा कुर्सी के खेल का है।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने इस बार खुब सुर्खियां बटोरी है। पायलट लगातार चर्चा में बने रहे है। चाहे बात भ्रष्टाचार को लेकर अनशन की हो या फिर अजमेर से जयपुर तक जन आक्रोश यात्रा की। अब एक बार फिर से सबकी निगाहें पायलट पर टिकी हुई है। पायलट को लेकर राठौड़ ने कहा 11 जून को क्या होता है यह तो पायलट का ही निर्णय होगा। पायलट का प्लेन कहा जाके उतरेगा यह मालूम नहीं है। कांग्रेस में आज भी एक दूसरे को अपमानित करने का काम जारी है।
चाय का प्याला खनकते ही चाय बाहर- राठौड़
कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने गहलोत और पायलट के बिच चल रही कलह को लेकर बयान जारी करते हुए कहा था कांग्रेस में सब ठीक है। रंधावा के इस बयान पर राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा चाय के प्याले में तुफान दिखाई देता है। जब चाय का प्याला खनकता है तो पूरी चाय बाहर आ जाती है। इसलिए ऐसा नहीं है कह कांग्रेस में सब कुछ ठीक है। पायलट जिन मुद्दो पर आंदोलन कर रहे थे वह आज भी उस पर कायम है तो यह कैसे संभव हो सकता है की दोनों के बीच सब ठीक है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…