Jaipur News: शहर के पर्यटन स्थलों पर आकर्षण के लिए लगवाए गए स्टेच्यू से आए दिन चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन इनकी देखभाल के लिए जिम्मेदार घटना से अनजान बन रहे हैं। ऐसे मामलों में पुलिस भी चोरी का मामला दर्ज कर, उस पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति ही कर रही है। कुछ समय पहले ही बने मानसरोवर के सिटी पार्क में लगी मूर्ति से छतरी चोरी हो गई। ऐसे ही पुराने मामलों की पड़ताल की तो सामने आया कि इस तरह के हर बड़े मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ ही है। 16़ वर्ष पहले रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने मानसिंह द्वितीय की प्रतिमा स्थापित की गई थी।
स्थापना के कुछ बाद ही मानसिंह की प्रतिमा पर लगी तलवार चोरी हो गई। जिसकी लालकोठी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। लेकिन अभी तक चोरों का कोई सूराग नही लगा। गत 23 अक्टूबर को रामबाग सर्किल पर लगी अष्टधातु की 6 मूर्तियां चोरी हुई थी। इसका ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले भी यहां मूर्ति चोरी हो चुकी है।
जयपुर विकास प्राधिकरण जेडिए (जेडीए) ने शहर में लगवाए स्टेच्यू की सुरक्षा के लिए निजी गार्ड लगवाए हुए हैं। हर महीने सर्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा पर करीब 20 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी चोर वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं।
शहर के थानों में केवल सार्वजनिक संपत्तियां खराब करने के मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लेकिन बीते बीस वर्षों में सार्वजनिक संपत्ति चोरी होने के प्रकरणों में पुलिस कोई कार्रवाई नही कर सकी। अभी तक एक भी वारदात का खुलासा नही हुआ। वहीं कुछ घटनाओं की रिपोर्ट ही दर्ज नही करवाई गई।
रिपोर्टर : रोहित सैनी
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…