Ravindra Bhati 2024: राजस्थान विधानसभा बजट सत्र के दौरान छात्रसंघ चुनाव का मुद्दा गूंज उठा है और शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने शून्य काल में छात्रसंघ चुनाव पर सवाल पूछा है। भाटी ने कहा, “युवा देश का भविष्य है और राजनीतिक क्षमता का विकास छात्रसंघ चुनाव से होता है। राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र संघ चुनाव है और विधानसभा अध्यक्ष सहित प्रदेश के कई बड़े नेता इसी सीढ़ी से होकर राजनीति में बड़े पदों पर आसीन है।
भाटी ने कहा, “छात्रसंघ चुनाव से ही युवा दूसरे के हक के लिए लड़ना सीखता है और छात्रसंघ चुनाव राजनीति का आधार स्तंभ है। राज्य सरकार स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से नियमित रूप से छात्रसंघ चुनाव कराए.”
छात्रसंघ चुनाव नवीन शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियानवन में बाधक है और इन चुनावों के संबंध में उक्त तर्क पूरी तरह से औचित्यहीन है। युवा हमारे देश का भविष्य है और युवाओं में राजनीति क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता में विकास के लिए नियमित रूप चुनाव कराया जाना युवाओं के लिए आवश्यक है। राज्य सरकार को निवेदन है स्वच्छ, पारदर्शी और नियमित छात्रसंघ चुनाव करवाने की कृपा करें। आपका यह निर्णय राष्ट्र निर्माण में, राष्ट्र के नीति निर्माण में और राष्ट्र की लोककल्याणकारी अवधारणा के साकारीकरण में सहयोग प्रदान करेगा।
गहलोत सरकार में चुनाव पर रोक लगी थी और इस सरकार ने भी चुनाव करवाने को लेकर कोई सकारात्मक बयान नहीं दिया है। ऐसे में छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है और प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। कई विधायक चुनाव करवाने के पक्ष में है लेकिन इसके बाद भी सरकार ने इसको लेकर कोई रूची नहीं दिखाई है।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…