Sachin Pilot Birthday
Sachin Pilot Birthday Celebration : जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 47 में पहली बार ऐसा अनोखा बर्थडे सेलिब्रेट किया है लोग तारीफ करने से नहीं थक रहे हैं। साथ ही साथ समकक्ष नेताओं को भी इससे एक बड़ा सबक मिला है। पायलट के बर्थडे पर उनके सर्मथकों ने गौ-सेवा का संकल्प लिया और गायों को मेवों से और फल खिलाकर अपने लोकप्रिय नेता के लिए दिन दोगुनी और रात चुगौनी वृद्धि की कामना की। पायलट के जन्मदिन पर झालावाड़ की श्री कृष्ण गौशाला में भी अनूठा आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य संगठनों के लोगों ने मिलकर 1100 गायों को अपने हाथ से 56 भोग खिलाया है।
यह खबर भी पढ़ें:-Dausa by-election : मुरारी मीणा का दबदबा होगा खत्म? किरोड़ी मीणा ने मोदी की गारंटी पर बनाई ये खास रणनीति
पायलट के जन्मदिन पर समर्थकों को गायों को 56 भोग परोसे जिसमें ड्राई फ्रूट, फल सब्जियों सहित अन्य खााद्य सामग्री मंगवाई गई। लोगों ने अपने हाथों से छप्पन भोग की थालियां सजाकर 1100 गायों का पेट भरा और पायलट की लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर महिलाओं ने अपने लोकप्रियता नेता पायलट की लंबी आयु की कामना करते हुए जमकर नृत्य भी किया।
गौशाला के संरक्षक शैलेन्द्र यादव ने बताया कि पायलट के जन्मदिन पर कुल 2600 किलो खाद्य सामग्री और 7500 किलो हरे चारे का इस्तेमाल किया गया। छप्पन भोग में 10 तरह के ड्राई फ्रूट, 10 तरह के फल, 15 प्रकार की सब्जियां तथा सभी प्रकार की दालें कई प्रकार के खल एवं अन्य सामग्री शामिल की गई। प्रत्येेक तरंगे की खाद्य सामग्री का वजन 47-47 किलो रखा गया। छप्पन भोग में भाग लेने के लिए दूर दराज सेे लोग पहुंचे।
छप्पन भोग मेें सूखे मेवे जिसमें काजूू, बादाम, अंजीर, किशमिश, अंजीर, अखरोट, 10 तरह के फल जिसमें अनार, सेवफल, मौसमी, पपीता, पाईनेपल, केले, चीकू, नागफल, तरबूज, खजूर एवं गुड़, दलिया, खल, चूरी, चावल, तिल, मक्का, ज्वार, बाजार, दालें, सूजी, खोपरा, मूंगफली, चने सहित 15 तरह की सब्जियां व अन्य पकवान सहित 56 प्रकार के व्यजन परोसे गए।
यह खबर भी पढ़ें:-भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, राजस्थान में 500 करोड़ के खर्च से बनेगी फिल्म सिटी
झालावाड़ में अपने लोकप्रिय नेता सचिन पायलट के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। गीत गाए और ढोलकर पर झूमकर नाची। एक अनोखों अंदाज में सभी ने अपनी खुशी का इजहार किया और पायलट की लंबी उम्र में कामना की।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…