Rajasthan News: राजस्थान सरकार प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में एक जैसी यूनिफार्म लागू करने पर विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के मुताबिक इस संबंध में सरकार ने विधि विभाग से राय मांगी है। मंत्री दिलावर का कहना है कि, क्या प्राइवेट स्कूलों को एक जैसी यूनिफार्म लागू करने के लिए बाध्य किया जा सकता है या नहीं? इस बारे में विधिक राय लेना आवश्यक है। ऐसा करने के पीछे बच्चों को एक जैसा महसूस करवाना है।
मंत्री दिलावर की शंका भी बाजिब है क्योंकि, प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में अलग-अलग यूनिफार्म कोड लागू है। यहां तक तो कई स्कूल अपने स्तर पर ही छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म देते हैं। इन सब वजह से संभावना कम ही नजर आती है कि, प्राइवेट स्कूल सरकार के इस प्रस्ताव से आसानी से सहमत हो जाए।
पूर्व CM ने लगाए भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप, युवाओं से जुड़े मुद्दे पर दी नसीहत
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले जयपुर के एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर आ गई थी। इसे लेकर हवा महल विधायक बालमुकुंदाचार्य की टिप्पणी पर विवाद गहरा गया था। इसके बाद जोधपुर में भी एक सरकारी स्कूल में हिजाब को लेकर बवाल हुआ था।
इन विवादों को देख शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में निर्धारित ड्रेस कोड पहनकर आने के निर्देश जारी कर दिए थे। यह आदेश जारी कर मंत्री दिलावर ने कहा था कि,जब मदरसों में ड्रेस कोड तय है तो स्कूलों में मनचाही ड्रेस पहनकर आने की परमिशन किसी भी स्तिथि में नहीं दी जा सकती है।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…