Sanganer Railway Station News: कहते है कि दिन फिरते देर नहीं लगती। सांगानेर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। जयपुर का ये पुराना कस्बा इन दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की वजह से सुर्खियों में है। सांगानेर से विधायक सीएम भजनलाल शर्मा जिस दिन से राजस्थान के मुख्यमंत्री बने है तब से सांगानेर के अच्छे दिन आ गए हैं। सांगानेर रेलवे स्टेशन जिसको इतने दिनों तक कोई पूछने वाला नहीं था, अब वहां पर भजनलाल सरकार के प्रयासों से करोड़ों रुपये के विकास कार्य शुरु हो चुके हैं। हाल ही में 26 फरवरी को सांगानेर रेलवे स्टेशन (Sanganer Railway Station News) पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में पीएम मोदी ने वर्चुअली सांगानेर स्टेशन का शिलान्यास किया है।
यह भी पढ़ें: Sanganeri Print: भजनलाल सरकार का सांगानेरी प्रिंट उद्योग को लेकर बड़ा ऐलान
पीएम मोदी का राजस्थान और खासकर जयपुर से खास लगाव है। हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति को जयपुर बुलाकर मोदी जी ने सारी दुनिया में जयपुर को फेमस कर दिया है। अब सांगानेर रेलवे स्टेशन को करोड़ों रुपयों की सौगात देकर पीएम मोदी ने अपना जयपुर प्रेम जग जाहिर कर दिया है। शिलान्यास में मोदी ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन देश की विरासत और विकास के प्रतीक हैं। प्रत्येक स्टेशन स्थानीय शहर की खासियत को दर्शाता है। मिसाल के तौर पर सिक्किम के रंगपुर स्टेशन पर स्थानीय वास्तुकला का प्रभाव है तो सांगानेर के रेलवे स्टेशन पर सोलहवीं शताब्दी की हैण्ड ब्लॉक प्रिंटिंग की छाप साफ तौर पर नजर आती है।
सांगानेर को हाईटेक रेलवे स्टेशन बनाने के लिए 192 करोड़ रूपए की लागत से पुनर्विकास योजना शुरु कर दी गई है। इसके अन्तर्गत Sanganer Railway Station पर रेलवे लाइन की संख्या 3 से बढ़ाकर 5 की जाएगी। इतना ही नहीं Sanganer Railway Station पर टिकट, पार्सल ऑफिस, रिटायरिंग रूम, कॉनकॉर्स एरिया, मुख्य प्रवेश बिल्डिंग का उन्नयन, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज मय लिफ्ट, प्लेटफॉर्म और शेड आदि के विकास कार्य भी होंगे। कुल मिलाकर सांगानेर के आस पास कपड़े और रंगाई छपाई वालों की मौज हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: CM Bhajanlal का 28 फरवरी का प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम हुआ निरस्त, जानें इसकी वजह
PM मोदी ने 26 फरवरी 2024 को प्रदेश के 21 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअली शिलान्यास किया है। इन रेलवे स्टेशनों में अजमेर जंक्शन, पाली मारवाड़, सांगानेर, ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी, सोमेसर, गोगामेड़ी, रायसिंह नगर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीम का थाना, राजगढ़, डीग, धौलपुर, गोविंदगढ़, खेड़ली, बूंदी तथा झालावाड़ सिटी शामिल हैं।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…