अजमेर- अजमेर के तोपदड़ा क्षेत्र स्थित मकान में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाया गया। मौके पर पहुंची एफएसएल और एमओबी की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। क्लॉक टावर थाना पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया महिला की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जवहार लाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है वहीं पुलिस परिजनों की मौजुदगी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुर्पुद करेंगी।
तोपदड़ा स्थित सुभाष नगर कॉलोनी में रात 12 बजे के करीब आस पास रहने वाले लोगों को एक घर से अजीब सी बदबू आने लगी। जिसके बाद पड़ोसियों ने क्लॉक टावर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। क्लॉक टावर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही थानाधिकारी महावीर प्रसाद थाने के जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंच बदबू आने पर मकान में प्रवेश किया। पुलिस ने मकान की तलाशी ली तलाशी के दौरान पुलिस ने एक कमरे का ताला तोडा और अंदर प्रवेश किया तो पलंग के नीचे महिला की लाश मिली।
मामले की जानकारी देते हुए क्लॉक टावर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया की पुलिस को मामले की सूचना मिली जिसके बाद मकान की तलाशी ली मकान में महिला का शव मिला। महिला की पहचान ललिता कवर पत्नी स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद महिला के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया की मामले में महिला के परिवारजनों को सूचना दे दी गई है। परिवारजनों के अजमेर पहुंचने पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मामले में महिला के रिश्तेदार धर्मेंद्र सिंह के द्वारा हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…