Sikkim Flood News : सिक्किम में भारी बारिश आने के कारण तबाही का मंजर हैं। जिसके चलते बहुत से पर्यटकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश आने के कारण सिक्किम की तीस्ता नदी में पानी का उफान आने से उत्तर पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ आ गयी है। आइये जानते है क्या है पूरा मामला।
पर्यटक हुए लापता
सिक्किम में बाढ़ आने के कारण प्रशाशन को कलिम्पोंग-दार्जिलिंग के रस्ते पर आवागमन को रोकना पड़ा। बीते कुछ दिनों पहले अधिकारियों ने बातचीत के दौरान यहां की पारिस्थितियों के बारें में जानकारी भी दी थी। साथ ही उत्तरी सिक्किम में भारी मात्रा में जमीन धसने के कारण कई पर्यटकों की मौत भी हो गई है और कुछ लोग लापता भी बताये जा रहे है।
यह भी पढ़े: न्यूयॉर्क के बाद भारत देगा PAK को हार का एक और गम, 2025 में होगी भीषण टक्कर
पुलिस कर्मी बने पर्यटकों का साहस
सिक्किम की परिस्थितियों के बारें में अधिकारियों ने बुधवार रात को बताया कि, लगातार बारिश होने के कारण यहां स्थिति और खराब हो चुकी है। इसके अलावा यहां दार्जिलिंग और कलिम्पोंग को जोड़ने वाले तीस्ता बाजार और गिल खोला जैसे इलाकों में कई सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब चुकी है। पुलिस कर्मी लगातार बुधवार रात से ही प्रभावित इलाकों में घोषणाएं कर रहे है और लोगों की जान बचाने में मदद भी कर रहे है।
मंगन जिले में 1500 लोग फसे
सिक्किम के मंगन जिले में लगातार बारिश होने के कारण सारे रस्ते बंद हो चुके है। साथ ही घर भी डूबते हुए नज़र आ रहे है। ऐसे में वहां के प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्थानीय पुलिस, नागरिक सुरक्षा दल और एनडीआरएफ को हर आपात स्थिति से निपटने के लिए जागरूक भी कर दिया गया हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सिक्किम के मंगन में लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 1,500 से अधिक पर्यटक फंसे है।
यह भी पढ़े: दुबई में लाखों कमाए, घर बैठे ऐसे नौकरी पाए, Gulf Job 2024 for Indians
मोबाइल नेटवर्क भी हुए यहां प्रभावित
स्तिथि का जायजा लेने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए। उत्तर सिक्किम में मोबाइल नेटवर्क सेवाएं भी बंद हो चुकी है। अधिकारियों ने फसे हुए लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जब तक फिदांग पुल का निर्माण नहीं हो जाता तब तक, वे जहां भी है वही रहे। सिर्फ इतना ही नहीं पुल का निर्माण जल्द से जल्द किये जाने के लिए उन्होंने कुछ बड़ी एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…