स्थानीय

SMS Hospital : राजस्थान में बढ़ा मौसमी बीमारियों का प्रकोप, एक मरीज से पूरा परिवार ऐसे आ रहा लपेटे में

जयपुर। SMS Hospital : राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत परे प्रदेश में इस समय मौसमी बीमारियों ने लोगों को अपने लपेटे में ले रखा है। यह सामान्य वायरल है जो अब पोस्ट ब्रोन्काइटिस एलर्जी में बदल चुका है। इन्हीं मौसमी बीमारियों की वजह से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीजों की संख्या जबरदस्त रूप से बढ़ चुकी है। इस बार मौसम बार—बार बदल रहा है जिस वजह से लोग काफी लंबे समय तक बीमार हो रहे हैं। इस समय वायरल बीमारियां होने की वजह से एक मरीज से घर का पूरा परिवार इनके लपेटे में आ रहा है। ये बीमारियां उन लोगों को ज्यादा जकड़ रही है जो कोरोना से ग्रसित हो गए थे।

पोस्ट वायरल इंफेक्शन में ब्रोन्काइटिस एलर्जी के बढ़े केस

इस समय पोस्ट वायरल इंफेक्शन में ब्रोन्काइटिस एलर्जी के केस बढ़े हैं जिनमें सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज शामिल हैं। हालांकि, जुकाम और बुखार के मरीज तो एक हफ्ते में ठीक हो रहे हैं, परंतु ब्रोन्काइटिस एलर्जी से चार-पांच दिन में ठीक होने वाली खांसी 3 से 4 हफ्ते में भी ठीक नहीं हो पा रही। इस तरह के मरीजो में एच3एन2, यूआरआई, एडिनोवायर और कोरोना की रिपेार्ट भी निगेटिव आ रही है। सवाई मानसिंह अस्पताल की ओपीडी में 5 से 19 फरवरी तक 1 लाख 28 हजार 332 मरीज आए, जिनमें 50 प्रतिशत मरीज मौसमी बीमारी से ग्रसित थे।

यह भी पढ़ें: SMS Hospital: सरकारी अस्पतालों पर भजनलाल सरकार की कड़ी नजर, हो जाएं सतर्क

मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों में वायरस पकड़ में नहीं आ रहे

एसममएस अस्तापल (SMS Hospital) के सीनियर डॉक्टर और प्रोफेसर डॉ. पुनीत सक्सेना के मुताबिक यहां पर ओपीडी में बुखार-गले में खराश या सामान्य वायरल के मरीजों की संख्या अधिक बढ़ रही है। इन मरीजों में से 10 में से 4 में पोस्ट ब्रोन्काइटिस एलर्जी के लक्षण मिल रहे हैं। मरीजों में वायरल की वजह से सूखी खांसी चलनी शुरू हो रही है, जो 2 या उससे ज्यादा सप्ताह में भी ठीक नहीं हो पा रही। सामान्यतौर पर बीमारियों से ग्रसित मरीजों में वायरस डिटेक्ट नहीं हो पा रहे हैं। इसकी वजह से कोरोना वायरस समेत अन्य वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। इन मरीजों पर नॉर्मल मेडिसिन भी कम असरदार दिखा रही है। ऐसे मरीजों के लिए मल्टीपल कॉम्बिनेशन में ज्यादा एमजी की दवाई देनी पड़ रही है।

एक मरीज से पूरा परिवार आ रहा लेपेटे में

अभी सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस इन्फ्लूएंजा और सिंस्टिएल वायरस फैल रहे हैं। लगातार तापमान में बदलाव की वजह से ऐसा हो रहा है। इसकी वजह से लंबे समय तक खांसी की समस्या रहती है। हालांकि, ऐसे मामलों में निमोनिया होना रेयर है। किसी भी व्यक्ति को एकबार वायरल इंफेक्शन के बाद शुरू नॉर्मल खांसी, बुखार, जुकाम आदि होते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कई मरीजो को बुखार भी नही होता परंतु वो नॉर्मल वायरल एलर्जिक ब्रोन्क्राइटिस में कन्वर्ट हो जाता है। इसकी वजह से लंबे समय तक खांसी रहती है। यह एक रुटीन रेस्पिरेटरी पैनल वायरस का वैरिएंट है। इसकी वजह से किसी भी परिवार में एक बीमार होने पर उसकी वजह अन्य सदस्य भी लपेटे में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: SMS Hospital : जयपुर में रहस्यमयी खांसी का प्रकोप, उल्टियां होने से मरीजों की बढ़ी परेशानी

तापमान में उतार चढ़ाव बन रहा मौसमी बीमारियों का कारण

इस साल जनवरी माह में जबरदस्त ठंड पड़ने के बाद अब फरवरी माह में दिन-रात के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। फरवरी के सप्ताह में अच्छी मावठ होने की वजह से रात का तापमान गिरा, जबकि दिन में तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। राजस्थान में मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी 5 फरवरी के से ही अधिक हुआ है। पिछले 2 दिनों से दिन-रात के तापमान में 10 से 15 डिग्री का अंतर आया है। 19 फरवरी की रात को न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस था जबकि दिन का तापमान 3 डिग्री गिरकर 29.1 डिग्री तक आ गया था।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

3 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

1 month ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago