जयपुर। Snake Bite Case : बारिश के मौसम में सांप द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं अचानक से बढ़ जाती है। क्योंकि, बारिश की वजह से सांपों के बिलों में पानी भर जाने के कारण वो बाहर आ जाते हैं। जहरीले सांप द्वारा काटने से लोगों की जान चली जाती है। लेकिन, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में स्थित सोरा गांव में एक अजीबोगरीब घटना हो रही है जिसकी वजह से वो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। अब इस जगह का कनेक्शन राजस्थान के दौसा जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर मेहंदीपुर बालाजी से भी जुड़ चुका है। खबर है कि यूपी के फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सोरा गांव निवासी 24 वर्षीय विकास द्विवेदी उर्फ बेटू पुत्र सुरेंद्र द्विवेदी को एक सांप अब तक 8 बार काट चुका है। उनका कहना है कि सांप सपने में आकर उन्हें 9 बार काटने की चेतावनी दी है। विकास अपनी इस समस्या के समाधान के लिए कई जगह तांत्रिकों के चक्कर काट चुका है। लेकिन, अब उसने अपने परिवार और रिश्तेदारों के 11 सदस्यों के साथ मेहंदीपुर बालाजी धाम में शरण ली है।
विकास द्विवेदी ने अपने साथ हो रही अजीबोगरीब घटना के बारे में बताया कि वो 30 मई को चित्रकूट हनुमान जी के दर्शन कर गांव आया था। यहां पर 2 जून की रात करीब 8 बजे टॉयलेट जाते समय उसें सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजन उसें अस्पताल ले गए। इलाज के बाद वो ठीक हो गया। लेकिन फिर से 9 जून को उसें सांप ने काट लिया। हालांकि, इस बार बार भी विकास की जान बच गई। अब 20 जुलाई को एकबार फिर विकास का सांप काट चुका है, लेकिन इस बार उसकी तबीयत खराब नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : सांप का जहर 5 मिनट में उतार देती है इस बेल की जड़, आपके आसपास खूब उगती है
विकास द्विवेदी अपने साथ हो रही इस घटना से परेशान हो गया। इस बार 16 जून शनिवार को सांप काटने से पहले सपने में आया और 9 बार काटने की चेतावनी देते हुए कहा कि 8 बार तो जान बच जाएगी, लेकिन 9वीं बार में जिंदा नहीं बचेगा। इसके बाद सांप ने तीसरी बार काट लिया। सांप के भय से भयभीत होकर परिजनों ने विकास को 200 किलोमीटर दूर अपनी मौसी के यहां फतेहपुर में भेज दिया। लेकिन, सांप ने वहां पर भी विकास का पीछा नहीं छोड़ा और 23 जून शनिवार की रात सोते समय चौथी बार काट लिया।
फतेहपुर से लाकर विकास को उसके चाचा के घर पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया। लेकिन, इसके बावजूद 5वीं बार फिर से सांप ने आकर काट लिया। इतना ही नहीं बल्कि चाचा के घर पर ही छठी और 11 जुलाई को 7वीं बार 5 मुंह के सांप ने आकर काट लिया। मेहंदीपुर बालाजी आने से पहले सांप ने सपने में आकर कहा है कि इस शनिवार और रविवार उसे नहीं काटेगा।हालांकि, इसबार भी सांप ने विकास को 8वीं बार काट लिया, जिसका उसें नहीं उसकी मां को पता चला। क्योंकि उसें सांप का जहर नहीं चढ़ा। विकास का कहना है कि सांप द्वारा बार-बार काटने से इलाज में लाखों रुपए खर्च हो गए हैं।
सर्प दंश से परेशान विकास आखिरी उम्मीद के तौर पर मेहंदीपुर बालाजी धाम आया है और अपनी जान बचाने के लिए बालाजी प्रार्थना कर रहा है। उसके साथ ही पूरा परिवार भी प्रार्थना में लगा हुआ है।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…