SPIC MACAY Shehnai Vadan in Jaipur
जयपुर। SPIC MACAY के जयपुर चैप्टर की ओर युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शहनाई वादन के सर्किट में शुक्रवार को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय और मणिपाल यूनिवर्सिटी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये । प्रसिद्ध शहनाई वादक संजीव शंकर एवं अश्विनी शंकर ने अपने गुरु स्वर्गीय पंडित रवि शंकर जी द्वारा रचित वंदना “हे नाथ हम पर कृपा कीजिए” से कार्यक्रम की शुरूआत की जिसे उन्होंने सभागार में बैठे सभी छात्राएं एवं शिक्षिकाओं से भी दोहराने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें : Jaipur: राष्ट्रीय तेजा संवाद में जुटे राजस्थान के नव निर्वाचित विधायक व सांसद, समाज को दिया ये संदेश
SPIC MACAY जयपुर चैप्टर को-ऑर्डिनेटर डॉ. मृणाली कांकर ने बताया कि संजीव शंकर एवं अश्विनी शंकर ने कार्यक्रम में राग रामकली और राग भैरवी पर ठुमरी का शहनाई वादन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने शहनाई वादन की बारीकियां, शहनाई के इतिहास बारे में समझाते हुए शहनाई वादन कर सभी का मन मोह लिया एवं भावपूर्ण प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उनके साथ तबले पर अभिषेक मिश्रा ने संगत दी।
कार्यक्रम में SPIC MACAY जयपुर चैप्टर के अजीत पंडित मौजूद रहे। प्रदर्शन के बाद में विद्यार्थियों ने कलाकारों से संवाद भी किया व गहन जानकारियां प्राप्त की। कार्यक्रम में बाहर से पधारे हुए शिक्षक, कलाकार व अन्य संगीत रसिको की मौजूदगी रही। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में करीब 150-200 तथा मणिपाल यूनिवर्सिटी में 200 विद्यार्थी और शिक्षक- शिक्षिकाएं इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
यह भी पढ़ें : JKK Jaipur: बासंती बयार ने जेकेके में जमाया डेरा, तीन दिवसीय बसंत पर्व का आगाज़
कलाकारों का स्वागत करते हुए स्वागत उद्बोधन कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ सीमा अग्रवाल दिया द्वारा किया गया और उन्होंने स्पिक मैके संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को इस तरह की गतिविधियों का महत्व समझाया। यह सर्किट 27 फरवरी 2024 को अलवर से शुरू होकर धौलपुर व जयपुर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में संचालित किया गया एवं जयपुर में सभी कार्यक्रमों के साथ शहनाई वादन के सर्किट का समापन हुआ। जयपुर में इस प्रकार के सर्किट आगे भी आयोजित किए जाएंगे।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…