BJP Jaipur News: राजस्थान में छह सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने और प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने के लिए भाजपा कार्यसमिति की बैठक 20 को प्रस्तावित की गई है। यह बैठक जोधपुर में होगी। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। कार्यसमिति में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी शामिल होने की संभवना जताई जा रही है। फिलहाल राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम तय नहीं है।
प्रदेश भाजपा की कमान मिलने के बाद प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में यह पहली कार्यसमिति की बैठक होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में विधानसभा उपचुनाव, संगठनात्मक कार्यक्रम पर चर्चा होगी। प्रदेश भाजपा के सभी पदाधिकारी, विधायक, सांसद, जिलाध्यक्ष कार्यसमिति में शामिल होंगे।
राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट के साथ, झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी और सलूम्बर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। लोकसभा चुनाव 2024 में खींवसर, झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा और चौरासी विधायकों के चुनाव लडऩे और सांसद चुने जाने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। वहीं हाल ही भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद सलूम्बर विधानसभा सीट रिक्त हुई है। ऐसे में कुल 6 सीटों पर उपचुनाव होना है।
लग्जरी बस में सड़कों के घाव देखने निकली सरकार, जल भराव की समस्या ढूढ़ रहे अधिकारी
राजस्थान की एक सीट पर राज्य सभा उपचुनाव होने वाला है। यह सीट कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल की है, जो पहले राजस्थान से राज्य सभा सांसद थे। लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान केसी वेणुगोपाल चुनाव मैदान में उतरे थे। वह केरल की अलाप्पुझा लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की। इसके बाद उन्हें राज्य सभा सदन से इस्तीफा दे दिया था। इस वजह से राजस्थान कोटे से राज्य सभा में एक सीट खाली हुई है।
वेणुगोपाल का कार्यकाल जून 2024 तक था। मुख्य चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस सीट के लिए 3 सितंबर को मतदान कराया जाएगा और 3 सितंबर को ही शाम 5 बजे नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…