The Balpan Super Kids School Shiv Sagar Colony Jagatpura Jaipur
जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के जगतपुरा क्षेत्र की शिव सागर कॉलोनी में The Balpan Super Kids School खोला गया है। दी बालपन सुपर किड्स एक प्री स्कूल है जिसको क्षेत्र के गरीब बच्चों को बहुत कम फीस में उत्तम और आधुनिक पदत्ति से शिक्षा मुहैया कराने के लिए उद्देश्य से खोला गया है। दी बालपन सुपर किड्स स्कूल के डायरेक्टर प्रभाकर झा व प्रिंसिपल पुष्पा झा द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया। उनके द्वारा गरीब बच्चों को उत्तम शिक्षा मुहैया कराने के लिए उद्देश्य से प्रभावित होकर उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के लोगों की भीड़ रही। इस कार्यक्रम में जगतपुरा समेत जयपुर शहर के अन्य क्षेत्रों के गणमान्य व वरिष्ठ लोग भी उपस्थित रहे।
स्कूल के डायरेक्टर प्रभाकर झा ने इस मौके पर कार्यक्रम में दिए अपने संबोधन में कहा कि दी बालपल सुपर किड्स स्कूल खोलने के पीछे का उनका मकसद इस क्षेत्र के गरीब व मजबूर लोगों के बच्चों को बहुत ही कम शुल्क में उत्तम शिक्षा मुहैया कराना है। प्रभाकर झा स्वयं पेशे से एक सीनियर टीचर हैं जो जयपुर के एक बहुत ही सुप्रसिद्ध स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। झा ने अपने सालों के अनुभव के दम पर इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को महंगे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से भी बेहतर शिक्षा देने के दावा किया है।
यह भी पढ़ें : CBSE Board Exam अब साल में होंगे 2 बार, PM SHRI योजना का ऐसे मिलेगा छात्रों को लाभ
इस मौके पर बोलते हुए सुपर किड्स स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा झा ने कहा कि यह स्कूल खोलना उनका सपना था जिसके लिए वो लगातार काम कर रही थी। पुष्पा झा ने जब यह कहा कि आखिरकार उनका यह सपना 30 साल में जाकर पूरा हुआ है तो उनकी आंखों के आंसू छलक पड़े और गला भर आया। पुष्पा झा भी जयपुर के कई सुप्रसिद्ध स्कूलों में सीनियर टीचर के नाते अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
The Balpan Super Kids School के इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर रोशन लाल करोल मौजूद थे। करोल ने प्रभाकर झा व पुष्पा को यह स्कूल खोलने पर बधाई देते हुए इसकी सफलता की मंगल कामना की। उन्होंने आने वाले समय में स्कूल को हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। करोल ने इस ग्रामीण क्षेत्र में अच्छे उद्देश्य के साथ यह स्कूल खोलने पर झा दंपत्ति की भूरी—भूरी प्रसंशा की।
यह भी पढ़ें : पीएमश्री विद्यालय में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह आयोजित, राममय प्रस्तुतियों ने मोहा मन
इस कार्यक्रम में सीताराम करोल, गुलाब करोल, विनोद मीणा, राजेश कुमार झा, डिप्टी रजिस्टार हाईकोर्ट जयपुर, आर्या झा, सरदार चौधरी, मदन मोहन झा, विनोदानन्द झा, अर्चना मिश्रा, प्रभात रंजन झा, रामचरण मीणा, विरेन्द्र कुमार झा, विकास झा, राम किशोर मीणा, लाल चंद करोल, देवीलाल करोल, सुधा झा, सूर्य प्रकाश वशिष्ठ आदि गणमान्य व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। इन सभी गणमान्यों ने प्रभाकर झा व पुष्पा झा को यह स्कूल खोलने पर बधाई देते हुए सफलता की मंगल कामना की।
कार्यक्रम के अंत में The Balpan Super Kids School के डायरेक्ट प्रभाकर झा ने इस दौरान पधारे सभी गणमान्य लोगों का तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापन किया। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान झा ने एकबार फिर अपने उस वादे को दोहराया कि इस स्कूल में क्षेत्र के गरीब बच्चों को बहुत ही फीस में उत्तम शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही उनका उत्तम व्यक्तित्व निर्माण किया जाएगा।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…