जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में ‘The Burning Bus‘ की एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसको लेकर हर कोई हैरान हो गया। यह घटना जयपुर के सांगानेर में स्थित चोरढ़िया पेट्रोल पंप की है। खबर है कि सांगानेर से फर्रुखाबाद जाने वाली डीलक्स बस की बाइक से टक्कर हो जिसके बाद बस में आग लग गई। हालांकि, मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी राकेश ने मोर्चा संभाला और सभी सवारियों को सुरक्षित रूप से नीचे उतार लिया। इस घटना में किसी तरह की जन हानि होने की सूचना नहीं है, बस में रखा सवारियों को सामान जलकर राख होगया।
खबर है कि सांगानेर में स्थित चोरढिया पेट्रोल पंप पर अभय टेवल्स कोहिनूर सिनेमा सांगानेर से डीलक्स बस फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई थी। इस बस में 15 से 20 सवारियां मौजूद थीं। इसके बाद चोरडिया पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार ने इस डीलक्स बस को टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली बाइक बस के नीचे दब गई जिसके बाद बाइक की पेट्रोल टंकी टूट गई और उसके इंजन ने आग पकड़ ली। हालांकि, मौके से बस ड्राईवर भग गया। बस की सवारिया अपने सभी सामान छोड़कर भागने लगी।
यहां भी पढ़ें:- राजस्थान में नए जिलों पर केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी, इन जिलों पर गिर सकती है गाज!
बताया गया है कि इस बस में सवार यात्री शादी में जा रहे थे। लेकिन, बस में आग लगने से उनका सोना—चांदी, मोबाइल, कपड़े सब जलकर राख हो गए। ट्रैफिक पुलिस के जवान राकेश ने बस में चढ़ कर सवारियो को बचाया। इस बस में कोई जनहानी नहीं हुई। आग की जानकारी मिलते ही सर्व समाज सेवी पीयूष बच्चानी ने फायर सीएफओ देवांग को सूचित किया। इसके बाद तुरंत प्रभाव से अग्निशमन की दमकले पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना के वक्त ही मौके पर मालपुरा गेट थाना सांगानेर पुलिस पहुंची। इस दौरान थाने में तैनात एएसआई लालचंद मीना व मुकेश कुमावत पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…