जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से जातिगत जनगणना का मुद्दा छिड़ गया है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने जा रहे है। अब ऐसे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जातिगत जनगणना का मुद्दा छेड़ दिया है। जातिगत जनगणना का मुद्दा छेड़ते हुए डोटासरा ने भाजपा पर भी निशाना साधा हैं। डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा आरक्षण को खत्म करने के लिए नया फंडा लाएगी।
इंदिरा गांधी पंचायती राज भवन में यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेता मौजूद थे। डोटासरा इस दौरान कहा जातिगत जनगणना हो इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा कई बार प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा गया है। इस मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा कहा उसे उतना आरक्षण मिल जाएगा जिसका जितना हिस्सा होगा। यही कारण है की इसका विरोध किया जा रहा है।
डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा कांग्रेस सरकार को डिलीट करने की बात करती है। मगर 2024 में जनता केंद्र सरकार का तख्तापलट करेगी मोहन भागवत ने भी अब तो कहना शुरू कर दिया है मोदी और मोदी की बातों में दम नहीं है। अब तो कोई नया फंडा ही लाना पड़ेगा, अब यह फंडा कुछ और नहीं आरक्षण की और है। यह आरक्षण समाप्त करना चहाते है, हमारी पार्टी यह कभी नहीं होने देगी।
प्रदेश में 150 ऐसी सीटे है जहा ओबीसी वर्ग पहले से तीसरे नंबर पर है। अन्य 50 सीटों की बात की जाए तो इसमें बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, बारां, राजसमंद जैसी सीटे शामिल है। यहा ओबीसी की बहुलता नहीं है। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 11 ऐसी सीटे है जहा ओबीसी समूदाय के सासंद चुने गए है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…