राजस्थान में कमजोर मानसून की गतिविधियां धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं। कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के कारण उमस से हालत खराब हो रही है। हालांकि आज फिर से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। पूर्वी राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी देखी जा रही है। आज सुबह से ही प्रदेश की राजधानी जयपुर में हल्की बारिश का दौर शुरू हो चुका है।
TOP TEN – 16 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
पूर्वी राजस्थान में फिर से बादल मेहरबान
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में 16 अगस्त को बारिश देखी जा सकती है। जयपुर, अलवर, भरतपुर, टोंक, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनु और सीकर जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी हो सकती है। इसके साथ ही 17 अगस्त को कोटा संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की हुंकार, इस तारीख को जयपुर में करेंगे बड़ी रैली
पश्चिम राजस्थान अभी भी शुष्क
आईएमडी के मुताबिक बाकी के हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश होने के आसार है। मुख्य तौर पर कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिम राजस्थान के अधिकतर भागों में अभी एक सप्ताह और मानसून की कमजोर गतिविधियां देखने को मिलेगी। आईएमडी के अनुसार 16 अगस्त तक कोई नया वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े: 15 अगस्त 1947 को जयपुर में जलाए गए थे घी के दीपक, बड़ी चौपड़ पर ऐसे फहराया गया था तिरंगा
वेस्टर्न विंड की वजह से तापमान में गिरावट
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क ही बना रहने वाला है। हालांकि पश्चिम हवाओं के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट हुई है, साथ ही उमस से भी राहत मिली है। वहीं गुजरात-पाकिस्तान सीमा के पास सिरोही इलाके में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही और आसपास के इलाकों में कुछ बारिश हुई है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…