ब्यावर। शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चौर आए दिन नई-नई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बढ़ती चोरी वारदात के कारण आमजन में भय का माहौल रहता है। ब्यावर के मसूदा रोड़ शांति नगर क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दिन दहाडे एक सूने मकान में पर धावा बोला। चोरों ने घर में घुसकर 15 हजार रूपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। साथ की आलमारी का ताला तौडक़र उसमें रखी दो चांदी की पायजेब भी अज्ञात चोर चुरा ले गए।
चोरी की मकान मालिक अचानक घर पहुंचा तो उसे घर का दरवाजा खुला मिला। मकान मालिक के घर पहुंचने की जानकारी मिलते ही घर के बाहर खडा एक चोर मौके से भाग छूटा और अंदर घर को खंगाल रहा चोर भी तेजी से बाहर निकलते हुए मकान मालिक को धक्का मारकर भाग निकला। इस दौरान मकान मालिक चोर-चोर चिल्लाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सभी ने आसपास में चोरों की तलाश की लेकिन तब तक चोर वहां से भाग छूटे।
पीडि़त मकान मालिक ने चोरी की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की मसूदा रोड़ शांति नगर निवासी सत्यनारायण पुत्र मदनलाल के परिवारजन शहर से बाहर गए हुए थे। सत्यनारायण स्वयं सरावगी मौहल्ला स्थित अपनी दुकान पर गए हुए थे।
15 हजार रुपए की नकदी व चुराये चांदी के पायजेब
इस दौरान अज्ञात चोरों ने दोपहर के समय मकान के मुख्य गेट का ताला तौड़ा और घर के भीतर प्रवेश किया और कमरों के ताले तौड़कर कमरों मे रखी आलमारियों के भी ताले तौडे तथा अलमारी में रखी 15 हजार रुपए की नकदी तथा दो चांदी के पायजेब चुरा ले गए। इस दौरान मकान मालिक खाना खाने के लिए घर पर पहुंचा तो मकान का दरवाजा खुला था। मकान मालिक के आने की भनक लगते ही दोनों चोर वहां से भाग छूटे।
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…