तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन जोधपुर में बोरानाड़ा स्थित एक्सपो ग्राउंड में किया जा रहा है। मंगलवार को इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) अध्यक्ष वैभव गहलोत और राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने एक्सपो में पार्टिसिपेट करने वाले देशी-विदेशी प्रतिभागियों से चर्चा कर उनके स्टॉल्स पर प्रदर्शित सामग्री व उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस एक्सपो में भाग लेने के लिए करीब 145 एग्जीबिटर्स ने स्टॉल्स बुक करवाएं हैं। इस एक्सपो से राजस्थान के निर्यातकों को एक विस्तृत मंच मिलेगा जिससे जोधपुर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार के क्षेत्र में अग्रणी क्षेत्रों में शामिल होगा।
इस एक्सपो के माध्यम से राजस्थान के व्यापार को अंतरराष्ट्रीय पहचान के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। इस एक्सपो के जरिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना साकार होने जा रहा है। इसलिए कला और क्राफ्ट की नगरी जोधपुर को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।
इस एक्सपो में अंतरराष्ट्रीय स्तर के काश्तकार शामिल होंगे जिनके साथ स्थानीय काश्तकार व्यापार और कला से जुड़ी हर तकनीक के गुर सीख सकेंगे। साथ ही इस एक्सपो में कई ऐसे सेशन भी जिनके माध्यम से व्यापार से जुड़ी जानकारियां दी जाएगी।
जोधपुर में हो रहे एक्सपो में भाग लेने के लिए 8 देशों के विदेशी राजदूत, उच्चायुक्त और गणमान्य भाग लेने आ रहे हैं। एक्सपो को अंतिम दिन 22 मार्च मध्यान्ह 1 बजे से जोधपुर की आम जनता के लिए खोला जाएगा।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…