जयपुर। Today Weather : राजस्थान में अब बारिश का दौर थोड़ा सुस्त पड़ रहा है, लेकिन कई जिले ऐसे हैं जहां भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार अब मानसून एकबार फिर से 2 सितंबर के बाद एक्टिव हो सकता है। इस दौरान तेज बारिश होने की संभावना है। हालांकि, आज गुरूवार को मौसम विभाग की तरफ से 4 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जिनमें हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, जयपुर की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक बनी हुई है जिसके चलते यह फुल होने वाला है और किसी भी समय इसके गेट खोलने पड़ सकते हैं।
हाल ही में राजस्थान में भारी बारिश (Heavy Rain) का कहर देखने को मिला है जिसकी वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। हालांकि, अब मानसून का दौरा कमजोर पड़ने लगा है। मौसम विभाग मुताबिक राज्य के कई स्थानों पर धूप निकलने के साथ मौसम साफ रहेगा। परंतु, 30 और 31 अगस्त को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सती है।
राजस्थान में अब मानसून (Monsoon In Rajasthan) कमजोर पड़ने लगा है, लेकिन कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। गुरुवार को प्रदेश के चार जिलों में येलो अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है जिनमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली शामिल है। इन जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा को मिला न्याय, डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने किया ये ऐलान
जयपुर के साथ ही अजमेर व टोंक जिलों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) अब छलकने वाला है। इसके कैचमेंट एरिया में भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़ व राजसमंद जिले आते हैं जहां अच्छी बारिश होने से बांध में पानी की आवक बनी हुई है। इस बांध के जलभराव में सहायक बनास, खारी व डाई नदियों में पानी की आवक लगातार जारी है।
बीसलपुर बांध में बुधवार रात तक बढ़ोतरी के साथ वॉटर लेवल 314.35 आरएल मीटर (Bisalpur Dam Water Level) हो गया है। इस बांध की जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। इस बांध से प्रतिदिन करीब 1050 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है। इस बार मानसून सीजन में इस बांध में 496 सेमी पानी आ चुका है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…