जयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर में रहने वाले एक कार के मालिक ने कोरिया की हुंडई कार कंपनी की नाम में दम करके रख दिया है। कंपनी की सर्विस से नाखुश इस शख्स ने 18 लाख रूपये की कीमत वाली क्रेटा कार का जुलूस गधों से निकाला। आपको बता दें कि ढोल नगाड़ों के साथ निकले इस जुलूस में कार को दो गधों से खिंचवाया गया। कार की इस झांकी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार के मालिक ने दो महीने पहले ही यह नई कार खरीदी थी। उसका आरोप है कि दो महीने में कई बार बंद पड़ गई। खराब हुई तो कई बार शोरूम तक शिकायत लेकर पहुंचे। लेकिन कंपनी ने कोई ध्यान नहीं दिया। आखिरकार ग्राहक ने अपनी भड़ास इस तरह निकाली कि यह 18 लाख की कार पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई।
उदयपुर के मादड़ी इंडस्ट्री एरिया का है मामला
यह मामला उदयपुर के मादड़ी इंडस्ट्री एरिया का है। यहां कार मालिक शंकरलाल ने दो महीने पहले यह कार खरीदी थी। शंकरलाल के रिश्तेदार सुंदरवास निवासी राजकुमार ने बताया कि नई कार कुछ ही दिनों में यह खराब हो गई। इस दौरान उसे शोरूम लेकर पहुंचे। वहां से सर्विस सेंटर भेजा गया लेकिन कार फिर से खराब हो गई। राजकुमार ने बताया कि नई कार को धक्के देने पर मजबूर हो गए। लेकिन कंपनी नजरअंदाज करती रही। इसकी वजह से कार को गधों से खिंचवाया और ढोल नगाड़ो के साथ जुलूस निकालते हुए शोरूम पहुंचे।
कंपनी ने तकनीकी समस्या नहीं की ठीक
कार मालिक शंकरलाल के अनुसार दो महीने पहले मादड़ी स्थित रामजी हुंडई शोरुम से क्रेटा कार खरीदी थी। लेकिन कुछ ही दिन में कार में तकनीकी समस्या आ गई। इसके चलते कार स्टार्ट भी नहीं हो रही थी। इस पर राजकुमार ने बार-बार शोरूम के कर्मचारियों से सम्पर्क किया। लेकिन किसी ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। साथ ही सहयोग भी नहीं किया। उन्हाकेंने बतायाक इससे आहत होकर वो शोरूम वालों के खिलाफ इस तरह का विरोध जताने को मजबूर हुए।
कार शोरूम ने बताया क्यों हुआ झंझट
शोरूम की ओर से इस घटना के बाद आरोपों का खंडन किया गया है। शोरूम कर्मचारियों का इस पूरे मामले में कहना है कि कार मालिक ने कार में कंपनी के बाहर से लाइट लगवाईं है। जो कि कम्पनी के नियमों के विरुद्ध है। इसी के चलते कार का फ्यूज उड़ गया। इसीलिए कार स्टार्ट नहीं हो रही है। ऐसे में उनका कहना है कि कार मालिक लिखित में दे कि उसने बाहर से कार में लाइट लगवाई है। उसके बाद कार ठीक की जाएगी।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…