जयपुर। राजस्थान में चुनावी माहौल में बयानबाजी चालू है। बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार हमलावर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान से एक बार फिर सियासत गरमा रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि वसुंधरा से मेरी बातचीत वाले संबंध नहीं है। यह उनकी गलती थी। जब वो मुख्यमंत्री बनी तो उन्होनें परंपराओं को खत्म करवा दिया।
यह भी पढ़ें : योगी स्टाइल में दिखे सीएम गहलोत, क्रिमिनल्स की अब खैर नहीं
पांच साल तक चली दुश्मनी
वसुंधरा राजे और सीएम अशोक गहलोत के बीच 36 का आंकड़ा माना जाता है। आखिर इन दोनों के बीच दुश्मनी की वजह क्या है। दरअसल वसुंधरा राजे को कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां अहंकारी बताती है। हुआ यूं कि वसुंधरा राजे जब चुनाव जीत गई तो ऐसी स्थिति बन गई जैसे हम आपस में दुश्मन हों। पांच साल तक हमारी आपस में दुश्मनी ही रही। इसके बाद वसुंधरा के अहं को तोड़ने के लिए जब मैं मुख्यमंत्री बना तब जाकर हाय हेलो होने लगा।
गहलोत ने बातचीत नहीं होने पर वसुंधरा की बताई गलती
सीएम गहलोत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से दुश्मनी को लेकर सीएम गहलोत ने बताया कि मैं जब चुनाव जीता शेखावत 32 सीटों पर आ गए थे। हमने 156 सीटों पर जीत हासिल की थी। उसके बाद शेखावत के घर हमारा होली दिवाली पर आना जाना था। लेकिन जब वसुंधरा सीएम बनी तो उन्होनें यह परंपरा ही खत्म कर दी।
यह भी पढ़ें : TOP TEN – 27 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
जनता ही होती है माई बाप
सीएम गहलोत ने आगामी विधानसभा चुनाव पर बातचीत करते हुए कहा कि लोकतंत्र में पब्लिक माई बाप होती है। उन्होनें कहा कि इस बार हमने जनता के लिए जो काम किए हैं उनसे पता चलता है कि सरकार फिर से रिपीट होगी। हमने हर घर यह बात पहुंचाई है कि बेहतर सरकार को चुनें। हमें कोई चिंता नहीं है। पार्टी का लक्ष्य 156+ सीटें जीतने का है।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…