Categories: स्थानीय

नवरात्रि में कौन सी माता का क्या स्वरूप है? जाने उनके इतिहास के बारे में।

नवरात्रि विशेष मेले।
राजस्थान के अलग-अलग कोनों में नवरात्रि के उपलक्ष्य पर देवी के प्रसिद्ध मंदिरों में घट स्थापना, अखंड ज्योति और विधि विधान से यज्ञ हवन के साथ-साथ मेलों का आयोजन किया जाता है। जहां स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ साथ आसपास के राज्यों से भी हजारों, लाखों की संख्या में भक्त और श्रद्धालु पहुंचते हैं। समस्त मनोकामनाएं पूरा करने वाली देवी किसी को भी निराश नहीं करती है।
आस्था के कुंभ में यहां चैत्र नवरात्रि पर भव्य मेलों का आयोजन किया जाता है। मां के शक्ति पीठ और लोकदेवियों के मंदिर के बारे में अनेक कथाएं और कहानियां प्रचलित हैं। राजस्थान में नवरात्रि पर जो विशेष मेले भरते हैं। उसमें कैला देवी का मेला विश्व प्रसिद्ध है।

कैला देवी।
जयपुर से लगभग 195 किलोमीटर दूरी पर कैला देवी अभ्यारण के पास ही एक पुराना मंदिर है। कालीसिल नदी के पास स्थित कैला देवी मंदिर में माता कैला देवी और चामुंडा की संयुक्त मूर्तियां है। यहां स्थापित दो प्राचीन मूर्तियों में जो बाई तरफ है जिसका मुंह थोड़ा टेढ़ा है। वह  कैला देवी है। तथा दाहिनी और चामुंडा माता है। अष्ट भुजाधारी कैला देवी की अनेक कथाएं प्रचलित है। मान्यता है कि भगवान कृष्ण  के माता-पिता देवकी और वासुदेव जब जेल में थे। तब कंस उनकी कन्या को मारना चाहता था। वह कन्या कोई और नहीं, योगमाया कैलादेवी ही थी। जो यहां पर प्रतिस्थापित हो गई। माता का स्वरूप अत्यंत तेजस्वी और प्रभावशाली है। इस मेले में लाखों श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं को लेकर पहुंचते हैं।कोई व्रत, उपवास करता है तो कोई दंडवत शाश्वत प्रणाम करते हुए, माता के जयकारे के साथ दरबार में पहुंचते है।
 

त्रिपुर सुंदरी मेला तलवाड़ा।
बांसवाड़ा से 18 किलोमीटर दूर तलवाड़ा में अरावली से आच्छादित पहाड़ियों में भव्य प्राचीन सुंदर त्रिपुर सुंदरी का मंदिर है। चैत्र नवरात्रि पर अष्ट भुजाधारी सिंह वाहिनी, माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन हेतु लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। माता के मयूर और कमलासिंन होने के कारण यह दिन में तीन रूपों में प्रगट होती हैं। प्रातः काल माता कुमारीका, मध्यान्ह में यौ्वना और सायं काल बेला में प्रौढ़ रूप में मां के दर्शन होते हैं। प्रथम दिवस यहां घट स्थापना के साथ-साथ अखंड ज्योति पूरे प्रांगण को प्रज्वलित करती है। जवारा उगाए जाते हैं। रतजगा भजन, कीर्तन, भक्तों की आस्था का महाकुंभ यहां देखने को मिलता है। अष्टमी, नवमी को हवन तथा कलश को ज्वारों सहित माही नदी में प्रवाहित कर माता को विदाई दी जाती है।

जीण माता।
अरावली की पहाड़ियों में विराजमान जीण माता शेखावाटी का प्रसिद्ध मंदिर है। जहां प्रतिवर्ष शारदीय और चैत्र नवरात्रि में मेले का आयोजन किया जाता है। सीकर के रेवासा गांव में अष्टभुजा मूर्ति स्थापित है। मान्यता है कि यह मंदिर भाई बहन को समर्पित है। जिसमें जीण और हर्ष के मनमुटाव होने पर एक दूसरे को मनाने के क्रम में तपस्या की गई और तपस्या के बाद ही इस मंदिर का निर्माण हुआ। राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान प्रथम के शासनकाल में हरड़ ने 1064 ईसवी के लगभग इस मंदिर का निर्माण करवाया था। जीण माता किसी की कुलदेवी तो किसी की इष्ट देवी है। नवमी को समापन होने वाले इस मेले में प्रथम दिन से ही लाखों श्रद्धालु और भक्त पहुंचते हैं। भोग, नैवेद्य के साथ-साथ घटस्थापना, जवारा बोएं जाते हैं जात, जडूले होते हैं। मन्नत मांगी जाती है। इस माता को मधुमक्खियों की देवी के नाम से भी जाना जाता है। अरावली की सुदूर पहाड़ियों पर एकांत में स्थित इस मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रवासी राजस्थानी भी नवरात्रि पर धोक देने पहुंचते हैं। माता को चुनरी चढ़ाई जाती हैं। भोग और नैवेद्य चढ़ाकर प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। मनोकामना पूरी होने पर कोई सवामणी तो कोई हवन अनुष्ठान करवाते है।

Morning News India

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

4 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

2 months ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago