Categories: ओपिनियन

हिन्दुस्तान के गुलाबी नोट की बंदी, पाकिस्तान में मचा रोना-पीटना

वाह भई मोदी जी, आपको कोई नहीं समझ सकेगा। जापान में भारतवंशी आपके जयकारे लगा रहे हैं और पाकिस्तान में रोना-पीटना मच गया। इसके लिए ना आपने हथियार चलाया ना ही कोई हवाई स्ट्राइक की। आपको पता है कि पाकिस्तान लगातार कंगाल होता जा रहा है। आईएमएफ की कड़ी शर्तों के आगे पाकिस्तान कर्जा लेने की स्थिति में नहीं रहा। मुस्लिम मुल्क भी सहायता नहीं दे रहे हैं। चीन के कर्जे का ब्याज चुकाने के लिए भी अब कोई देश कर्जा देने के लिए तैयार नहीं है। 

 

यौवन से सरोबार, सौंदर्य, उमंग से भरपूर सदानीरा उसकी सखी और खूबसूरत अठखेलियां, क्या देखी आपने?

 

इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में बवाल मच रहा है। गृह युद्ध के हालात हैं। सेना और सेना मुख्यालयों पर हमले हो रहे हैं। पाकिस्तान की पुलिस इमरान की गिरफ्तारी को लेकर हर पल तैयार खड़ी है। पूरा देश इमरान प्रकरण में उलझा हुआ है और आपने ऊपर से हथौड़ा और चला दिया। 2000 रुपए के नोट को बंद करने का फैसला भारत के लिए लिया, लेकिन पाकिस्तान जो 2000 के नकली नोट की फैक्ट्रियां चला रहा था, पूरी तरह से एक झटके में बिखर गया। वहां रोना-पीटना मच गया। चारों ओर से बर्बादी के रास्ते पर पाकिस्तान को लाकर खड़ा कर दिया। रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं। आटा-दाल के लिए मारामारी मच रही है। खून-खराबा हो रहा है।

 

नीतीश कुमार के जातिगत निर्णय बह गए यमुना में, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला।

 

आखिर, आपने पाकिस्तान को बर्बाद करने की जो कसम खाई थी, वो पूरी होती दिख रही है। पहले तो पूरी तरह से संवाद से नाता तोड़ लिया। उसके बाद पाकिस्तान का विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को भारत बुला लिया, उसे तवज्जो नहीं दी गई। बेचारा, आया तो बड़े ख्वाब लेकर, उसे बैरंग लौटा दिया। भारत से बाहर जाते ही बिलावल बिलबिलाने लग गया। अब पाकिस्तानियों को कश्मीर के ख्वाब लेने पर एक तरह से बैन कर दिया। आर्थिक रूप से पूरी तरह तोड़ कर रख दिया। 

 

क्लास की कहानी सड़क पर आई, जब हुई युवक की पिटाई, जानिए कैसे?

 

2016 में आपने 500 और 1000 रुपए के नोट एक झटके में बंद किए। भारतीय तो इस झटके को सहन कर गए मगर पाकिस्तानी सहन नहीं कर पाए। हर शहर में भारतीय नकली नोट बनाने के जो कारखाने चल रहे थे, एक दम से धराशायी हो गए। पाकिस्तान की इकोनामी टूट गई, महंगाई आसमान पर पहुंच गए। लोग बेरोजगार हो गए। भारतीयों ने तो 1.3 लाख करोड़ के करीब किसी तरह से बैंकों में जमा करवाकर बदला लिए। ये बात दूसरी है कि आपको 3 से 4 लाख करोड़ काला धन आने की उम्मीद थी। खैर जो आया वो ही अच्छा था। इसके बाद 2000 का गुलाबी नोट चलाया। इसे बंद करने का प्लान भी 2019 में ही बना लिया। जनता को खबर तक नहीं लगने दी। 

 

कानून का कॉलेजियम; क्या इलाहाबाद का इतिहास फिर से दोहराया गया?

 

चार साल से 2000 के नोट छप नहीं रहे थे। लोगों ने जमकर जमा कर लिए। बाजार से सारे 2000 के नोट गायब क्या हुए, पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले हो गई। चार साल में पाकिस्तान ने 2000 के इतने नकली भारतीय नोट छापकर खपाने का पूरा प्लान बना लिया था कि उसका कर्जा चुक जाए और वो दुबारा से खड़ा हो सके। आपने भी उचित समय का इंतजार किया। जब वहां पूरी तरह से त्राहिमाम मच गया, भारत में 2000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया। भारतीयों को बैंक से बदलवाने की सुविधा देकर राहत दे दी। वरना यहां भी हालात बिगड़ जाते। आपकी राजनीति, कूटनीति और चाणक्य नीति से पाकिस्तान संकट में और गहरा फंस जाएगा। बिना मारे ही पाकिस्तान को खून के आंसू ला दिए।

डॉ. उरुक्रम शर्मा
(DrUrukram Sharma)

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

5 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

2 months ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago